दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

इस शहर में सब कुछ जायज है….

 

 

बुढार।।
कोयलांचल नगरी बुढार में कुछ अवैध कामों पर पाबन्दियाँ लगी तो कुछ अभी भी दबे पाँव चल रहा है। नशे के इस कारोबार में नए नए नौसिखिए अब अपनी किस्मत आजमा रहे हैं कहीं ठेलों-चौराहों में गाँजे की पुड़िया बिक रही है तो कहीं बैग गाड़ियों में स्मैक जैसा खतरनाक नशा,मेडिकल नशे में यही नही कोरेक्स की बिक्री भी जोरों से जारी है पर मजाल क्या की पुलिस का नेटवर्क तगडा हो जाए।पुलिस की क्या सहभागिता या कनेक्शन है इस पर हम कुछ भी नही कह सकते पर नशे की खेप में बड़े पैमाने पर बाहर से गाँजा आना, कोरेक्स बेंचना,स्मैक बेंचना जैसे सामाजिक बुराईयाँ अगर पैर पसार रही है तो फिर सारे कामों का ठीकरा किसके सिर फोड़ा जाए।इस बात की भनक अगर मुख्यायल पर बैठे वरिष्ठ वर्दीधारियों को नही है तो कहीं न कहीं ‘लूज कनेक्शन ‘कमजोर नेटवर्क’ या कजंक्शन की बात तो बनती है।
बाँकी “इस शहर में सब कुछ जायज है”।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!