दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

आओ मिलकर पेड़ लगाएँ, पर्यावरण को हराभरा बनाएं:तहसीलदार

एक पेड़ मा के नाम
बुढार।।
र्मेल कान्वेंट स्कूल में तहसीलदार भावना डेहरिया अपनी पुत्री के साथ वृक्षारोपण करके प्रकति को हराभरा रखने व उसकी शीतलता बनाए रखने के लिए पेड़ लगाकर हर आम आदमी को प्रकृति को सुरक्षित रखने व उसकी निरतंर सेवा करने का संदेश दिया है। नगर परिषद बकहो वार्ड क्रमांक 4 की पार्षद रेखा महेंद्र सिंह, वार्ड क्रमांक 11 में पूनम संतोष द्विवेदी वार्ड क्रमांक 8 की पार्षद रेखा अयोध्या राव वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद रामसेन वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद पिंकी सरोज यादव वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद रंजन हरिनाथ साहू समाजसेवी अशोक चौरसिया अभिषेक सिंह मामू गोपी केवट रवि सिंह रुंगटा अजय यादव एवं कॉन्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल मैम रणविजय सर और सभी स्टाफ की गरिमामयी उपस्थित में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!