दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

इस कार्यालय में दुर्गंध मारता पेशाबघर,किसी को नही फिक्र

 

 

 

मूत्र और कचरे से बजबजाता है पेशाबघर बना संक्रमण का कारक

विनय मिश्रा..

बुढार।।

जनपद बुढार अंर्तगत शौचालय की व्यवस्था तो है ही नही मूत्रालय में भरी गंदगी और विषाक्तता आसपास दुर्गंध मार रहा है हद तो तब हो गई है जब रोजाना दप्तर में आने वाले कर्मचारी,अधिकारी भी इसी षडान्ध को नाक बंद कर व मुह सिकोड़कर कार्यालय में जाते हैं या यूं कहें कि यह दप्तर के हर व्यक्ति के आवागमन के लिए प्रवेश द्वार है तो उसमें कोई अचंभा नही होगा बावजूद इसके न तो वरिष्ठ अधिकारियों का इस पर ध्यान जाता न ही दप्तर में रोजाना काम करने वाले कर्मचारियों का,
जनपद बुढार में बीते कई माहों से यह मूत्रालय दुर्गंध का पर्याय बना हुआ है और दीवारों में लेखन और प्रचार के माध्यम से लोगो को स्वच्छता का पाठ पढ़ाने का झूँठा दिखावा किया जा रहा है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!