दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

सड़क दुर्घटना में बाल बाल बचें, जैतपुर लैम्पस,प्रबंधक

 

बुढार से डियूटी जातें समय जैतपुर लैम्पस प्रबंधक जामुना मिश्रा एवं उनका बेटा बाल बाल बच गए

शहडोल।।

सोमवार को विभागीय काम से जामुना मिश्रा अपनें लड़के के साथ चार पाहिया वाहन से जैतपुर जा रहें थें उसी दरमियान उनकी गाडी का टायर फट जानें के कारण जैतपुर से पहले राघौपुर के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार जामुना मिश्रा एवं उनका बेटा गाड़ी पर बैठें थें गाड़ी उनका बेटा चला रहा था गाडी अनियंत्रित होकर पलट गई राहगीरों की मदत से कांच फोड़कर जामुना मिश्रा एवं उनके लड़के कों गाड़ी से बाहर निकाल कर बुढार अस्पताल लेकर आयें जहां डाक्टरों ने बताया की वोन कालर में चोट हैं डाक्टर आर सी जैन के यहां उपचार किया गया दोनों कों गंभीर चोट आयीं है
उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है जय सिंह मरावी विधायक कैलाश विश्ननानी दौलत मनवानी दीपक शर्मा रामबहादुर द्विवेदी निर्मल पांडे राजेन्द्र मिश्रा सुरेश मिश्रा चन्द्रशेखर मिश्रा धनंजय मिश्रा अरविंद गौतम सुभाष द्विवेदी काशी शर्मा डब्लू सिंह मुन्नीलाल महरा मनोज सिंह विरेन्द्र सिंह गौस खान जुगुल किशोर मिश्रा राकेश मिश्रा योगेन्द्र सिंह पुष्पराज सिंह जगदीश रजक कमलेश श्रीवास्तव आदि लोगों ने अतिशीघ्र स्वस्थ ठीक होंने की ईश्वर से कामना की है

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!