दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

खाली पेट ही जाना पड़ता है छात्रों को विद्यालय से घर

 

 

 

कई दिनों से छात्रों के भोजन पर छाया गहरा संकट

शिकायतें होती रही पर नही हुई व्यवस्था

प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षकों को स्वयं ही प्राथमिक स्तर का ज्ञान नही

शहडोल।।

जनशिक्षा बिरहली बुढ़ार अन्तर्गत नौगाई विद्यालय बीते 10 दिनों से प्राथमिक ,माध्यमिकविद्यालय में छात्रों के मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था नही हुई है और रोजाना बच्चों को भूंखे पेट ही विद्यालय में आना जाना पड़ रहा है।इस पूरे मामले में पड़ताल करने पर जानकारी लगी कि यह लापरवाही जिले स्तर से है और खासकर एकीकृत विद्यालयों में ये अव्यवस्था लगातार बनी हुई है जिसका निराकरण अतिशीघ्र किया जाना चाहिए ताकि छात्रों के नैसर्गिक विकास के साँथ उनके पौष्टिक आहार व भोजन व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके।

असमय ही छोड़ दिए जाते हैं छात्र

विद्यालय समय सारणी के अनुसार विद्यालय का समय 10 से 4बजे है जबकि 30 मिनट खेल कूद के लिए रखा गया है किंतु विद्यालय में शिक्षक जल्दी घर जाने की होड़ में छात्रों को 4 बजे ही छोड़ दिया जाता है और विद्यायल में समय सारणी का ध्यान नही रखा जाता।

प्राथमिक स्तर का ज्ञान नही शिक्षको को कैसे पढ़ाते हैं छात्रों को

नौगाई विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक को छात्रों को पढाने वाले प्राथमिक स्तर का ज्ञान नही है जिन विषयो को रोजाना पढ़ाया जाता है ऐसे विषयो पर भी उनकी पकड़ कमजोर होने से छात्रों का भविष्य और उनका ज्ञान कल्पना से परे है।फिलहाल समय समय पर वरिष्ठ अधिकारियों का इन शिक्षकों का प्रशिक्षण तो लेना ही चाहिए साँथ में विद्यालय का भी निरीक्षण करें ताकि निरंकुशता पर लगाम लगाया जा सके।

इनका कहना है…
(सभी एकीकृत विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन की समस्या है यह जिला से ही पता लगाया जा सकता है रही बात शिक्षक की तो मैं उन्हें नोटिस जारी कर कार्यवाही करूँगा,सीतराम दुबे बीआरसी बुढ़ार)

(मैं अभी गूगल मीट में हूँ आप से बाद में बात करती हूँ,आभा खरे,क्वालिटी प्रबन्धक जिला पंचायत)

(मेरी जानकारी के अनुसार मध्यान भोजन वाले पोर्टल में कुछ तकनीकी खराबी के कारण खाद्यान्न इशू नहीं हो पा रहा है चर्चा अनुसार दो-तीन दिन के अंदर समस्या सॉल्व कर ली जाएगी बाकी आपके द्वारा जो अकादमिक मुद्दे शिक्षण व्यवस्था को लेकर उठाए गए हैं उन पर मैं तत्काल सुधार हेतु निर्देशित कर दिया हूं यदि इसके बावजूद भी लापरवाही बढ़ती जाएगी तो शिक्षकों के विरुद्ध जो भी उचित कार्रवाई होगी की जाएगी जहां भी ऐसी समस्या है वहां के समूहों को मध्यान भोजन निरंतर किसी प्रकार से व्यवस्था करके जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं,ए एन सिंह डीपीसी शहडोल)

 

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!