दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

एक पेड अपनी मां के नाम : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा शहडोल द्वारा चित्रगुप्त मंदिर परिसर में वृक्षारोपण की शुरुआत की गई।

शहडोल।।

कार्यक्रम में मुख्यअतिथि

जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र की विधायक मनीषा सिंह, नगर पालिका शहडोल के अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल एवं जनजातिया कार्य के सहायक आयुक्त आनंद राय सिन्हा रहे। अतिथियों की उपस्थिति में ट्री गार्ड के साथ 28 पौधे रोपित किए गए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा शहडोल नगर में इस वर्ष 200 पौधे आरोपित करने का लक्ष्य रखा है प्रमुख बात यह है कि प्रत्येक पौधा ट्री गार्ड के साथ ही लगाया जाएगा एवं पूरे वर्ष इसकी मॉनिटरिंग करके उसे वृक्ष के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जाएगा।

कायस्थ महासभा के अध्यक्ष सुनील खरे द्वारा बताया गया कि एक पेड़ मां के नाम योजना के तत्वाधान में कायस्थ महासभा द्वारा प्रथम चरण में चित्रगुप्त मंदिर दोनों तरफ वृक्षारोपण किया गया इस कार्यक्रम में वृक्षारोपण के साथ-साथ पौधों की सुरक्षा भी ट्री गार्ड के साथ सुनिश्चित की गई है जिसके लिए महासभा द्वारा स्वयं के डिजाइन के ट्री गार्ड तैयार किए गए हैं। समाज द्वारा वृक्षारोपण के साथ-साथ उसकी सुरक्षा को भी प्रमुखता पूर्वक ध्यान दिया गया है

कार्यक्रम में नगर पालिका शहडोल के पूर्व उपाध्यक्ष कुलदीप निगम एवं पूर्व पार्षद निलेश निगम कायस्थ महासभा के सचिव  के के श्रीवास्तव संतोष श्रीवास्तव अवकाश निगम अशोक निगम पुष्पेंद्र खरे जी देवेश श्रीवास्तव एवं समाज के सभी वरिष्ठ नागरिक एवं भारी मात्रा में कायस्थ परिवार भी उपस्थित रहे।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!