दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

विकास यात्रा पर सवाल? ये है इन सड़कों का हाल

 

 

सांसद-विधायक भी नही बनवा पा रहे सड़क

रेलवे बना रोड़ा,कई ग्रामों के विकास का अवरोधक बना बुढ़ार-विक्रमपुर मार्ग

अमलाई चौक से जैतपुर मार्ग भी क्षतिग्रस्त

कहीं ग्रामों की दुर्दशा तो कहीं नगर पंचायत बदहाल

शहडोल।।

विनय मिश्रा…

 

 

बीते कुछ महीने पहले यानि लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दरमियान गाँव-गांव गली मोहल्ले में ऐसी विकास यात्रा निकली की मानो अब हम विकासशील देश से विकास के चर्मोत्कर्ष पर हैं बाजे-गाजे से सड़कों पर विकास का बिगुल बज रहा था मानो पूरे देश मे रामलला स्थापित होने के बाद रामराज्य आ जाएगा पर यहाँ तो स्थानीय सांसद-विधायक के लिए एक सड़क बनवाना मानो लोहे के चने चबाने जैसा लग रहा हो।कहीं सड़कों पर जाम लग रहे हैं तो कहीं घुटने से ऊपर पानी मे गड्ढों और मिट्टी की फिसलन से छात्र जीवन खासा प्रभावित हो रहा है तो कहीं नगर पंचायत में वार्डो की क्षतिग्रस्त हालत बयाँ कर रहे हैं कि विकास यात्रा तो निकली पर उसके साँथ उसी विकास की अर्थी भी निकाल दी गई।
बुढ़ार-विक्रमपुर जाने वाले मार्ग  हर राहगीर के लिए एक मुसीबत का सबब बना हुआ है इससे बुढ़ार शहर से जुड़े कई ग्रामों का विकास तो अधर में लटका ही है बल्कि रोजाना बुढ़ार नगर में दिहाड़ी कमाने वाले मजदूरों की आर्थिक दशा भी प्रभावित होता है बारिश व सड़क के कारण उनका जीना मुहाल है।इसी मार्ग से रोजाना कई छात्र-छत्राएँ स्कूल- कालेज आना जाना करते हैं ।सड़क की हालात ऐसी है कि रेलवे पुल होकर भी जना मुनासिब नही हो पाता किन्तु स्थानीय नेताओं के लिए यह सड़क भी उन्ही की तरह विकास यात्रा के बाजे – गाजे जैसा हो चुका है जो बारात में जाने पर बैंड में नाचते तो जरूर हैं पर उन्हें शादी से कोई सरोकार नही होता।

नही बनी सड़क तो लग गया रोपा..

बीते कुछ ही दिनों पहले अखबार और चैनलों की सुर्खियाँ बनी झींकबिजुरी की सड़क भी विकास की राह तकते नजर आ रहा है जहाँ के ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक-सांसद पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नाराजगी जाहिर की और लामबन्द होकर सड़क और सड़क के घुटनो तक गड्ढे में खेत समझकर रोपण कर दिया।

इधर वार्ड नम्बर 15 का भी यही हाल…

बुढ़ार नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 15 के निवासियों ने बताया कि आज कई वर्ष हो चुके हैं इस वार्ड का निर्माण हुए किन्तु इस वार्ड में वार्डवासियों को सड़क मुहैया नही हो पाया लाला प्रजापति के घर से अंतिम छोर तक 50-60 घर हैं वहाँ 500 से ऊपर वोटर है किन्तु उन्हें आज तक सड़क मुहैया नही हो पाया।गनीमत है वार्डवासियों द्वारा विकास यात्रा नही निकाला जा रहा है अन्यथा विकास को खुद पर रोना आता।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!