दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

98 लाख के स्टाप डैम्प पर की जा रही थी लीपापोती, कलेक्टर के हरकत से मचा हड़कम्प

 

 

 

 

98 लाख का स्टैप डैम्प बह गया पानी मे

शहडोल सम्भाग की सबसे बड़ी नगरपालिका कही जाने वाली धनपुरी नगरपालिका में चारागाहों का जमावड़ा है मनचाहा टेंडर,मनचाहा ठेकेदार और मनचाहा उगाही।

गनीमत है एक बारिश ने धनपुरी नगरपालिका में बैठे मठाधीशों की पोल खोल दी अन्यथा ऐसे दर्जनों निर्माण कार्य हैं जहाँ बिना पैमाने के कार्य पूर्ण कर शासकीय राशि का आहरण आसानी से हो जाता है।कालेज-खैरहा मार्ग में बन रहे करोड़ो की लागत से पार्क,पूल व अन्य शासकीय भवनों के टेण्डर, ठेकेदार व अन्य अनुज्ञाओं व प्राक्कलनों की जाँच हो तो आभास हो जाएगा कि धनपुरी नगरपालिका में चरागाहों की कमी नही है।

====
शहडोल ।।

न्यूज़ चैनल व अखबारों में शहडोल जिले के धनपुरी नगर पालिका क्षेत्र में नगर पालिका निधि से लगभग 98 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन स्टाप डैम बह जाने संबंधी खबरें चल रही हैं । इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी धनपुरी ने कार्यपालन यंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास शहडोल संभाग शहडोल के प्रतिवेदन का हवाला देते हुए बताया कि धनपुरी के वार्ड क्रमांक 20 बगईया घाट में निर्माणाधीन स्टाप डैम की गुणवत्ता खराब होने के कारण संपूर्ण निर्माण कार्य अमान्य कर दिया गया है। सवाल यह है कि क्या निर्माण कार्य के दौरान नगरपालिका अधिकारी और तकनीकी स्वीकृति देने वाले कार्य निर्माण के दौरान क्या कर रहे हैं घटिया सामग्री व गुणवत्ता से मजाक क्यों हो रहा था, ऐसे कई सवाल हैं जो नगरपालिका की चरागही और मनमानी को दर्शाते हैं।गनीमत है बारिश ने जिले में बैठे जिम्मेदारों की आँखें खोल दी नही तो सब कुछ ही बनता रहता और करोड़ों के इस खेल में तमाम जिम्मेदारों की भागीदारी हो जाती।

सीएमओ की सफाई

98 लाख का बन रहे स्टाप डैम्प पानी मे बहने के बाद शासकीय समाचार द्वारा सफाई जारी किया गया है कि निर्माणाधीन कार्य का अभी किसी प्रकार का भुगतान नहीं किया गया है, निर्माण एजेंसी को ब्लैकलिस्टेड करने के लिए नगर पालिका परिषद के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!