दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

मप्र में इन शिक्षकों की नौकरी लगी दाव पर,बीएड डिग्रीधारियों पर गिरेगी गाज

 

 

भोपाल।।

मध्य प्रदेश में लोक शिक्षा संचनालय की एक चिट्ठी से खलबली मच गई है। इस चिट्ठी से यह स्प्ष्ट हो गया है कि शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल होने वाला है। 341 प्राथमिक शिक्षकों की नौकरी पर खतरा है। ये सभी प्राइमरी टीचर्स बीएड की डिग्री लेकर नौकरी कर रही हैं। लोक शिक्षा संचनालय की तरफ से यह चिट्ठी 28 अगस्त को जिला शिक्षा पदाधिकारियों को लिखी गई है। जो 29 अगस्त को सार्वजिनक होंने पर नौकरीपेशा शिक्षकों के माथे की शिकन बन गई है। यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हो रही है, जिसमें B.Ed डिग्रीधारकों को प्राइमरी टीचर बनाने को मान्यता नहीं दी गई है।
इस मामले में जबलपुर हाईकोर्ट ने भी तीन मई 2024 को आदेश दिए थे कि 11 अगस्त 2023 से पहले नियुक्त किए गए बीएडी डिग्री वाले शिक्षकों को ही मान्यता दी जाएगी। वहीं, सबसे अहम बात यह है कि अगर किसी उम्मीदवार के पास B.Ed डिग्री है और गलती से रिकॉर्ड में D.Ed लिखा है तो उसकी भी नौकरी जा सकती है।
स्कूल शिक्षा विभाग ने 25 ज़िलों के शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिया है कि 11 अगस्त 2023 के बाद B.Ed डिग्री पर नौकरी पाने वाले शिक्षकों की भर्ती अमान्य कर दी जाए।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!