दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

हे!हनुमान कब लगाएँगे भ्रष्टाचार की लंका पर आग

 

 

 

 

 

 

विपक्ष के पास पूर्ण बहुमत फिर भी उपाध्यक्ष की प्रतिक्रिया निल

नगरपालिका के हर कामों का जाँच क्यों नही करा रहे उपाध्यक्ष

शहडोल।।

लोकसभा 2024 चुनाव के बाद केंद्र में विपक्ष अपनी भूमिका बना ली है और अब सत्ताधारी दल के हर भ्रष्टाचार पर विपक्ष सवाल करती है खासकर नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस प्रमुख राहुल गाँधी की।
विपक्ष का मतलब ही सत्ता से सवाल पूँछना और उसके द्वारा किए जा रहे अनर्गल और अनाप-शनाप कार्यों पर रोंक लगाना व हर लीपापोती का हिसाब लेना।
लाजमी है कि धनपुरी नगरपालिका में हुए भ्रष्टाचार पर सर्वप्रथम आवाज नगरपालिका उपाध्यक्ष की होनी चाहिए किन्तु उपाध्यक्ष अब तक ऐसा नही कर पाए शायद अध्यक्ष पति से पुरानी दोस्ती उपाध्यक्ष आज भी निभा रहे हैं भले ही सरकार के विपक्ष में क्यों न हों।

कांग्रेस के वार्ड मेम्बरों ने किया पार्टी से दगा फिर शामिल हो गए पार्टी में

इस पूरे मसले के गरमाने के बाद सोशल मीडिया से लेकर वाट्सप और अन्य माध्यमों से हमारे पास तरह-तरह की सूचनाओं का जत्था लगा हुआ है कहा जा रहा है यह तो नगरपालिका का पहला ऐसा काम है जिसे भगवान ने वर्षा कर उसे उजागर कर दिया अन्यथा कई ऐसे कार्य है जिनमे अभी जाँच की आँच तक नही आई और न ही विपक्ष में बैठे कांग्रेस के 13 पार्षदों ने इस पर पहल किया।कांग्रेस जिला अध्यक्ष के एक्शन में आने के बाद अंदर ही अंदर बदले हुए कांग्रेसियो में हलचल तो है पर अन्तः करण से विरोध नही है।नगरपालिका चुनाव में बटने वाली रबड़ी के बाद पार्टी हित न देखकर आज भी कांग्रेसी अपना हित देख रहे हैं इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है इनके मेम्बरों द्वारा अब तक किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नही दी गई।

स्टाप डैम के साँथ नाली में भी गफलत

बीते दिनों धनपुरी नगरपालिका अन्तर्गत बगैहा नाला में 98 लाख की लागत से बन रहे स्टाप डैम के बह जाने का मामला रोजाना अखबारों की सुर्खियाँ बटोर रही है भ्रष्टाचार के इस खबर को बुधवार को जिले के दौरे में रहे उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला के समक्ष रखा गया उन्होंने भी कार्यवाही का आश्वासन दिया पर कार्यवाही कब और किस पर होगी यह अभी समझ से परे है इस पूरे खेल के पीछे का मास्टरमाइंड कौन है यह बात अभी भी एक धुंधली तस्वीर की तरह है।इस पूरे मामले में न सिर्फ धनपुरी नगरपालिका की गलियारों में शोर है बल्कि यह मामला जिले तक पहुँच गया है।

परत दर परत भ्रष्टाचार वरिष्ठजनों ने झाड़ा पल्ला

अखबारों और सूत्रों की मानें तो इस स्टाप डैम की कुल लागत25 लाख के आसपास से ज्यादा नही थी किन्तु इसे भ्रष्टाचार का जुगाड़ कर गले तक रुपये लीलने के लिए 1 करोड़ 25लाख के आसपास तक इस्टीमेट पहुँच दिया गया इस पूरे खेल में सीढी दर सीढ़ी अध्यक्ष, सीएमओ और उपयंत्री शामिल न हो इस बात से इंकार नही किया जा सकता।धनपुरी में चर्चा तो यह है कि पूरे नगरपालिका में अध्यक्ष के सगे सम्बंधी ही मटेरियल सप्लाई से लेकर अप्रत्यक्ष रूप से ठेकेदारी का जिम्मेदारी निभाए हुए हैं।स्टाप डैम के बह जाने की खबर के बाद वार्ड क्रमांक 24 में 32 लाख की लागत से बन रही नाली ढह गई कि खबर दूध से मलाई की तरह निकल आई। जिसमे जाँच और कार्यवाही करने के लिए सीएमओ और ईई ही पर्याप्त हैं किंतु इंजीनियर पाण्डेय को बचाने की जुगत में सीएमओ धनपुरी 2 तारीख को बैठक की कोरमपूर्ति का आह्वान किया गया है वो और बात है कि इस कोरमपूर्ति के बाद सब कुछ पहले की भाँति ही चलने लगेगा।

इनका कहना है

मैं अभी बाहर हूँ आप से शाम को बात करता हूँ,हनुमान खण्डेलवाल नगरपालिका उपाध्यक्ष धनपुरी

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!