दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

कौन है आईएएस सुलेमान,जिसका दबदबा आज भी बरकरार है

डेस्क भोपाल

मध्य प्रदेश सरकार ने मोहम्मद सुलेमान को मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। सुलेमान ने अपने करियर की शुरुआत ग्वालियर में असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में की थी और विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। कोरोना महामारी के दौरान उनके प्रभावी समाधान से उनकी प्रशंसा हुई थी।
मोहम्मद सुलेमान ने अपने करियर की शुरुआत ग्वालियर में असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में की थी। बाद में सिवनी, बालाघाट, और इंदौर में कलेक्टर के पद पर कार्य किया। अपने तीखे मिजाज व कार्यशैली के कारण इन्हें राजधानी भोपाल में पदस्थापित किया गया। कोरोना महामारी के दौरान, जब तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके अन्य आईएएस अधिकारियों के पास कोई ठोस समाधान नहीं था, तब मोहम्मद सुलेमान ने एसीएस हेल्थ का कार्यभार संभाला था उनकी कार्य प्रणाली की वजह से ही वह शिवराज सिंह चौहान की गुडबुक में रहते थे।
2018 में कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने पर, सुलेमान ने इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट्स पर ध्यान केंद्रित किया और जनवरी 2019 में कमलनाथ के साथ स्विट्जरलैंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने निवेशकों के सम्मेलन का आयोजन भी किया। हालांकि, सरकार बदलने पर भी सुलेमान की स्थिति मजबूत बनी रही। शिवराज सिंह चौहान के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर सुलेमान की प्रभावशाली स्थिति बरकरार रही।
हाल ही जब डॉ. मोहन यादव ने प्रशासन में व्यापक बदलाव किए, तब भी मोहम्मद सुलेमान की स्थिति में कोई खास परिवर्तन नहीं हुआ। उनका प्रभावशाली करियर इस बात से स्पष्ट है कि, मध्य प्रदेश में मंत्री पद की बदलती मांगों के बावजूद, सुलेमान की स्थिति में कोई कमी नहीं आई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कहकर यशोधरा राजे सिंधिया को उद्योग मंत्री के पद से हटवा दिया था।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!