दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

तो सरकारी कामकाज आज तक,जानिए कब से रहेंगे शासकीय कार्यालय बन्द

 

कर्मचारी, अधिकारी और स्कूली छात्रों के लिए एक बार सितम्बर माह में फिर खुशी की घड़ी आ रही है। आपको बता दें कि अगस्त माह की तरह सितंबर माह में भी छुट्टियों का सिलसिला जारी रहने वाला है। सितंबर माह में लगातार 3 दिनों तक सार्वजनिक अवकाश रहने वाला है। इस लंबी छुट्टी के मौके पर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ कहीं घूमने का या टूरिंग का प्लान बना सकते हैं आईए जानते हैं छुट्टी रहने की तारीख और वजह।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, सितंबर माह में कई सारे सार्वजनिक अवकाश रहने वाले हैं जिसके चलते सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज, बैंक कार्यालय, दफ्तर आदि बंद रहने वाले हैं।
आपको पता है कि दूसरे और 4 थे शनिवार को बैंक ने अवकाश घोषित किया है वहीं कामकाजी लोगो के लिए शनिवार किसी उमंग से कम नही होता।
इस बार 15 सितम्बर को रविवार तो 16 सितंबर सोमवार को ईद-ए-मिलाद बारावफात मनाया जाएगा जो कि इस्लाम धर्म का सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार है। इस दिन पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन मनाया जाता है इसलिए इस मौके पर सभी स्कूल, कॉलेज, बैंक दफ्तर आदि बंद रहने वाले हैं।
वहीं दूसरी 17 सितम्बर को विश्वकर्मा पूजा है जो हर वर्ष भाद्रपद के महीने की 17 तारीख को मनाया जाता है। इस शुभ दिन पर मशीनों औजारों और हथियारों की पूजा की जाती है इसलिए इस मौके पर सभी कारखाने, फैक्ट्री, संस्थान, कार्यालय सार्वजनिक अवकाश पर रहते हैं।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!