दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

यहाँ तहसीलदार सहित नप गए उनके सहयोगी

यहाँ तहसीलदार सहित नप गए उनके सहयोगी

जबलपुर।।
मध्यप्रदेश के महाकौशल प्रान्त जबलपुर में जमीन फर्जीवाड़ा मामले में तहसीदार के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरप्तार कर लिया गया है।तहसीलदार हरिसिंह धुर्वे, पटवारी जोगेंद्र पीपरी, कंप्यूटर ऑपरेटर दीपा दुबे सहित पांच अन्य के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। पुलिस ने अधारताल के तहसीलदार हरिसिंह धुर्वे को गिरफ्तार किया है। यह पूरा मामला विजय नगर थाने में दर्ज हुआ है।
गौरतलब हो कि तहसीदार के पद के दुरूपयोग षडयन्त्र, कूटरचित तरीके के जमीन के मामले में जांच में फर्जीवाडा सामने आया है जिसमे ग्राम रैगवां की बेशकीमती 1.1 हेक्टेयर जमीन मालिक शिवचरण पांडेय का नाम काटकर किसी और के नाम पर दर्ज कर दिया था। कलेक्टर जबलपुर और एसडीएम आधारताल की शिकायत पर सभी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। आपको बता दें कि यह पूरी कार्यवाही कलेक्टर के निर्देशन में हुआ है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!