दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

अग्निवीर भर्ती में घोटाले की बू,मामला पहुँचा कोर्ट

ग्वालियर।।

देश मे नीट और मप्र में नर्सिंग घोटाले के बाद एक बार पुनः चौकाने वाली घटना सामने आई है जहाँ सेना की अग्निपथ योजना को लेकर मध्य प्रदेश में एक नया विवाद सामने आया है. कुछ परीक्षार्थियों ने अग्निवीर की भर्ती परीक्षा में ‘घोटाले’ का आरोप लगाते हुए कहा है कि सितंबर-नवंबर 2022 में जबलपुर में हुई अग्निपथ की परीक्षा में उन्होंने ‘चयनित परीक्षार्थियों की सूची’ में आने वाले एक अभ्यर्थी से कहीं अधिक अंक हासिल किए थे, लेकिन इसके बावजूद उनका चयन नहीं हुआ.

इस मामले ने तूल पकड़ा और सतना निवासी अमन द्विवेदी समेत कई अभ्यर्थियों ने प्रदेश हाईकोर्ट में दिसंबर 2022 में एक याचिका दायर की, जिनका उक्त भर्ती में चयन नहीं हुआ था. हाल ही में, 1 जुलाई को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने सेना को निर्देश दिया कि वह जबलपुर में हुई अग्निवीर की भर्ती के दौरान चयनित हुए सभी परीक्षार्थियों द्वारा प्राप्त अंकों की जानकारी 15 दिन के भीतर याचिकाकर्ताओं को दे. आपको बता दें कि इससे पहले सेना ने इन अंकों को तीसरे पक्ष से जुड़ी और निजी जानकारी बताकर देने से मना कर दिया था.

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!