दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

दिल्ली की सियासत में “आतिशी” का आतिशी कदम

नई दिल्ली।।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 17 सितम्बर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है जिससे दिल्ली की सियासत में घमासान मचा गया है।अरविंद केजरीवाल ने यह जिम्मेदारी आतिशी को सौंपा है आपको बता दें कि आतिशी को केजरीवाल का करीबी सहयोगी और विश्वासपात्र माना जाता है. वे अन्ना आंदोलन के समय से संगठन में सक्रिय रही. इस समय उनके पास सबसे ज्यादा मंत्रालयों की जिम्मेदारी है और मार्च में केजरीवाल जेल गए के जेल जाने के बाद वो पार्टी से लेकर सरकार तक के मसले पर मोर्चा संभाले हुई हैं.
आतिशी दिल्ली की मुख्यमंत्री पद सम्हाल ली है ।वे दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनी जा हैं. वे अरविंद केजरीवाल कैबिनेट में सबसे हैवीवेट मंत्री रही हैं. आतिशी एक पंजाबी राजपूत परिवार से ताल्लुक रखती हैं और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं.
मुख्यमंत्री पद के लिए नामित की गईं आतिशी ने दावा किया कि केजरीवाल पर झूठे आरोप लगाए गए हैं और केंद्र सरकार की जांच एजेंसियां उन्हें निशाना बना रही हैं. उन्होंने कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत देते हुए कहा कि केंद्र और उनकी जाँच एजेंसियां ‘पिंजरे में बंद तोता”है।

आतिशी ने कहा, “कोई और नेता होता, तो वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बना रहता, लेकिन केजरीवाल ने जनता की अदालत में जाने का फैसला किया और इस्तीफा दे दिया. यह हमारे लिए दुख की बात है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!