दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

यहाँ पड़े “सीएसपी” महेन्द्र सिंह के कदम और खाली हो गया स्पा सेंटर

 

 

सतना।।

पुलिस वर्दी के शुरुआती दिनों में अपना अलग मुकाम बनाने वाले थाने के दबंग प्रभारी किसी नाम के मोहताज नही,जी हाँ हम बात कर रहे हैं1983 बैच के सब इंस्पेक्टर वर्तमान ‘सीएसपी’ महेंद्र सिंह चौहान का।
अपने नौकरी समय मे इन्होंने कई कीर्तिमान हासिल किए हैं जबलपुर,शहडोल जिले के अलग-अलग थानों में अपनी तूती बोलवाने वाले वर्तमान सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान सतना जैसे स्मार्ट सिटी को गन्दा करने वालों पर अब अपना कहर बरपा रहे हैं।
एक लंबे अरसे स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार फैलाने वालों के खिलाफ सतना सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान ने मुहिम छेड़ दी है और शहर के स्पा सेंटर में रेड मारने पहुँचे तभी सीसीटीवी फुटेज देख लोगों की भीड़ वहाँ से भाग निकली।

मध्यप्रदेश सतना जिले के पन्ना नाका स्थित स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापेमारी की है। दल बल के साथ पहुंची पुलिस को हाथ मलते हुए बाहर निकलना पड़ा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि स्पा सेंटर के अंदर 10 लड़की समेत 13 लोग मौजूद हैं। दरवाजा खोलकर पुलिस अंदर घुसने पर वहाँ से भाग निकले।
गौरतलब हो सिविल लाइन थाना अंतर्गत पन्ना नाका के पास उमरी में यूनियन बैंक के ऊपर क्रिस्टीना स्पा सेंटर में पुलिस ने छापेमारी की है। मिली जानकारी के अनुसार, सपा सेंटर को खेरवा टोला का रहने वाला अंटू तिवारी नामक व्यक्ति संचालन करता है। जिसने बिल्डिंग के प्रवेश द्वार और ऊपर आने वाली सीढ़ी के ठीक सामने सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे हैं।
सतना सीएसपी महेंद्र सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पतेरी के पास क्रिस्टीना स्पा सेंटर है। जहां स्पा मसाज की आड़ में कुछ अनैतिक गतिविधियों की सूचनाएं मिली थी। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की है। स्पा सेंटर बंद मिला है। जाँच जारी है जाँच के बाद कार्यवाई की जाएगी।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!