दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

मौत का यह कुआँ नन्हे छात्रों के लिए बना काल…

Oplus_131072

 

 

मास्साब देखना कहीं बच्चे इस कुएँ में न गिर जाएँ

हादसे की वजह बना विद्यालय का जलाशय

मास्साब मस्त हैं घूमने में

शहडोल।

विनय मिश्रा….

 

स्वच्छता पखवाड़े के इस अवसर में जहाँ केंद्र से लेकर बीजेपी नेताओ समेत प्रशासनिक अधिकारियों में स्वच्छता की लहर है वहीं इसके परे विद्यालयों में यह पाठ अभी अधूरा ही नजर आ रहा है। कई विद्यालयों में बड़े-बड़े गाजर घाँस स्वच्छता पखवाड़े को मुह चिढा रहे हैं तो कुछ में विद्यालय में अध्ययनरत बच्चे ही बड़े-बड़े गाजर घाँस उखाड़ रहे हैं।ऐसा ही एक मामला सोहागपुर जन शिक्षा केन्द्र अन्तर्गत आया है जहाँ विद्यालय में अध्ययनरत छात्र गाजर घाँस उखाड़ रहे हैं।

खुले में शौंच तो कुछ उठा रहे फावड़ा

सोहागपुर जन शिक्षा केंद्र अन्तर्गत बण्डी कला प्राथमिक शिक्षा केन्द्र में नन्हे छात्रों के हाँथ में कलम की जगह फावड़ा देकर गाजर घाँस उखड़वाया जा रहा था यही नही विद्यालय म3 फैले इस गन्दगी के अम्बार के कारण और शौचालय का उचित रख-रखाव न होने के कारण छोटी-छोटी बच्चियां शौंच के लिए सड़क से होकर विद्यालय प्रांगड़ से बाहर जा रही हैं इस विषय पर जब विद्यालय में मौजूद शिक्षिका से बातचीत की गई तो उन्होंने प्रधानाध्यापक के बाहर जाने की बात कही और उनका सहसा ही विद्यालय से निकलना घोर लापरवाही को दर्शाता है।

मौत का कुआँ बीच विद्यालय में

आपको बता दें कि प्राथमिक स्तर बण्डी के इस विद्यालय में बीच विद्यालय में एक बड़ा जलाशय इंदारा है जिसमे कभी भी किसी बच्चे के साँथ अनहोनी होने के संकेत है इस ओर न ही विद्यालय प्रबंधन ध्यान दिया न ही विद्यालय की जाँच करने वाले वरिष्ठ अधिकारी। प्राथमिक शिक्षा स्तर के बच्चे न ही तैरने में कुशल होते हैं और न ही इनके कद गाँठी डील-डौल बड़े होते हैं कि किसी आकस्मिक घटना के कारण अपने आपको इस कुंड नुमा जलाशय से बचा सके।बेहतर होगा प्रबन्धन इस कुण्ड को कवर्ड करे ताकि भविष्य में बच्चों के साँथ किसी प्रकार की अनहोनी न हो।

इनका कहना है…

(फोन लगाने पर फोन नही उठा,मदन बैगा प्रधानाध्यापक बण्डी कला प्राथमिक विद्यालय)

(आगर ऐसा है तो गलत है विद्यालय का नाम फोटो भेजें मैं कार्यवाई के लिए लिखता हूँ,महेंद्र मिश्रा बीआरसी सोहागपुर)

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!