दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

अल्ट्राटेक बिचारपुर कोल माइन ने मनाया स्वच्छता पखवाड़ा हरा-भरा हो पर्यावरण हमारा

 

 

 

◆बिचारपुर कोल माईन, अल्ट्राटेक सीमेन्ट लिमिटेड द्वारा मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा – 2024

शहडोल।।

भारत सरकार तथा मध्य प्रदेश शासन द्वारा आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा-2024 दिनाँक 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 के तहत संभागीय मुख्यालय के समीप संचालित बिचारपुर कोल माईन, अल्ट्राटेक सीमेन्ट लिमिटेड, ग्राम सिंदूरी (चुनियाँ) के संस्थान प्रमुख सैयद खादरी के मार्गदर्शन में स्वच्छता पखवाड़ा-2024 बड़े हर्षोल्लाष से मनाया जा रहा है, जिस कड़ी में आज शनिवार को सफ़ाई मित्र सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के मुखिया कलेक्टर डॉ. केदार सिंह जिला पंचायत सीईओ सुश्री अंजली रमेश एवं अनुविभागीय अधिकारी सोहागपुर अरविंद शाह की उपस्थिति गरिमामयी रही।

स्वच्छता पखवाड़ा 2024 में निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ एवं अनुविभागीय अधिकारी सोहागपुर द्वारा बिचारपुर कोल माईन में कार्यरत सफाई मित्रों के उत्साहवर्धन हेतु उन्हे पुरस्कृत किया, तथा ‘एक पेड़ माँ के नाम थीम के तहत वृक्षारोपण किया एवं खदान परिसर एवं आस पास क्षेत्र पर स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु जन जागरूकता रैली का आयोजन भी किया। विदित हों कि, स्वच्छता पखवाड़ा 2024 में निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप बिचारपुर कोल माईन में दिनाँक 17 सितम्बर 2024 स्वच्छता पखवाड़ा- 2024 बड़े ही हर्षोल्लाष से मनाया जा रहा है, जिसके तहत निर्धारित तिथि अनुसार विभिन्न कार्यक्रम जैसे स्वच्छता शपथ और बैनर, स्टैण्डी/ डिजिटल प्रदर्शन, कार्यालय/ माईन परिसर में स्वच्छता अभियान, “एक पेड़ माँ के नाम” थीम के साथ वृक्षारोपण अभियान, कार्यालय के समीपवर्ती स्थान पर स्वच्छता अभियान, सफाई मित्रों को मास्क, सैनिटाइजर, दस्ताने और अन्य सुरक्षा उपकरणों का वितरण, निबंध, वाद-विवाद,नारा लेखन, ड्राइंग, पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता तथा कचरे से कला बनाने की परियोजना, तथा वॉकथॉन, सफाई मित्र अभियान का आयोजन का कार्यक्रम किया गया साथ ही दिनाँक 01.10.2024 को निकटवर्ती विद्यालय ग्राम सिंदूरी स्थित माध्यामिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय एवं संचालित आँगनबाड़ी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, भी किया जाएगा। अल्ट्राटेक सीमेन्ट लिमिटेड, बिचारपुर कोल माईन, सिंदूरी में आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा 2024 के कार्यक्रम में खदान में कार्यरत समस्त कर्मचारियों, श्रमिकों ने बढ़-चढ़ कर अपनी अपनी सहभागिता दिखाई।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!