दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

पुलिस के हत्थे चढ़ा सम्भाग का चर्चित जुआँरी,दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने बनाया आरोपी

पुलिस के हत्थे चढ़ा सम्भाग का चर्चित जुआँरी,दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने बनाया आरोपी

शहडोल।।

विनय मिश्रा..

गनीमत है यह रजूस पुलिस के हाँथो लग गया नही तो लोगों ने रजूस का सिर्फ नाम सुना था चेहरे से वाकिफ नही थे, वो और बात है कि उसके गाँव व इर्दगिर्द रहने वाले उसे भलीभाँति जानते थे किंतु सम्भाग स्तर पर लगभग 1 वर्ष से ऊपर जुएँ के इस फड़ के संचालक का लोग सिर्फ नाम ही सुने थे । खैर रजूस की क्या मजाल जो इतने बड़े पैमाने पर जुआँ खिलवा ले पर्दे के पीछे तो किसी खास नेता का हाँथ था मुख्यालय की गलियारों में शोर है कि वही नेता रजूस की पैरवी करने थाने भी पहुँचा था खैर देर आए दुरुस्त आए पुलिस ने किसी अन्य मामले में ही सही, रजूस को पकड़ा तो सही।

ये है पूरा मामला..

सोहागपुर थाना अंतर्गत रोजगार दिलाने के नाम पर जुआ माफिया ने मां की अस्मत लूट ली. पीड़िता के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर धर दबोचा. लेकिन इस मामले में स्थानीय रसूखदार भाजपा नेता थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का दबाव बनाते रहे. यह मामला सोहागपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, महिला की राजेश लोधी उर्फ रजूस से जान-पहचान हुई. जो कि सोहागपुर थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है. जिसके बाद वह महिला के घर आने-जाने लगा. इस बीच युवक ने महिला के बेरोजगार बेटे को रोजगार दिलाने के वादा कर
नजदीकियां बढ़ाई. एक दिन महिला को घर में अकेला पाकर उसने दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!