दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

यहाँ बीजेपी साफ कांग्रेस बना रही सरकार,क्या कहते हैं एक्जिट पोल

 

हरियाणा और जम्मू कश्मीर में 2024 विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू

जम्मू कश्मीर और हरियाणा में सम्पन्न हुए 2024 विधानसभा चुनावों के परिणामो के पहले एक्जिट पोल के परिणाम आने शुरू हो गए हैं। हरियाणा में 90 सीटों पर हुए चुनाव में अधिकतर एक्जिट पोल्स कांग्रेस की शानदार जीत दिखा रही है जबकि जम्मू-कश्मीर 90 सीटों के एक्जिट पोल्स में कांग्रेस और एनसी सबसे आगे हैं।मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पयुपील्स प्लस कांग्रेस को 46 से 50 सीट यानी बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है तो दैनिक भास्कर ने 35 से 40 यानी त्रिकोणीय सरकार का अनुमान लगाया है वहीं इंडिया टुडे और सी वोटर ने 40 से 48 सीटें मिलने का अनुमान जताया है अभी तक के प्राप्त हुए एक्जिट पोल्स के नतीजों की मानें तो जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और एनसी की सरकार बनने का अनुमान है।

 

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!