दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

कलेक्ट्रेट परिसर में रिश्वतखोर बाबू लोकायुक्त द्वारा ट्रैप

1000 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
रीवा।।

रीवा जिले के कलेक्ट्रेट में पदस्थ बाबू पर रिश्वतखोरी के मामले में लोकायुक्त द्वारा कार्यवाई की गई है। आपको बता दें कि भू अर्जन अधिकारी शाखा कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ लिपिक हीरामणि तिवारी को ₹1000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
लोकायुक्त से मिली जानकारी के अनुसार, सुनील पांडेय, पिता श्याम सुंदर पांडेय निवासी जौरौट थाना तहसील मंनगवा जिला रीवा मध्य प्रदेश ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में लिखा था कि मुआवजा अवार्ड राशि 2,62,997 रुपए भुगतान करने के एवज में 1000 की रिश्वत की मांग की गई है।
मामले की शिकायत लोकायुक्त संभाग रीवा पुलिस अधीक्षक से किए जाने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने सत्यापन किया। लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम ने आरोपी पर दबिश दी। जैसे ही शिकायतकर्ता सुनील पांडेय से कलेक्ट्रेट कार्यालय में लिपिक के द्वारा ₹1000 की रिश्वत ली गई, उसी समय लोकायुक्त पुलिस ने बाबू को ट्रैप कर लिया।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!