दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

शहडोल में RSS का निकाला भव्य पथ संचलन दिया देशभक्ति का संदेश…

शहडोल।।

राष्ट्र निर्माण और देशभक्ति की पाठ शाला कहलाने वाली राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष में प्रवेश के उपलक्ष्य में शहडोल में नगर पथ संचलन का आयोजन किया गया जिसमे नगर के लगभग सभी स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश एवं दंड के साथ बैंड की धुन के साथ कदम ताल करते हुए खुद को गौरांवित महसूस किया पथ संचलन में नगर के सभी शाखों के स्वयंसेवक शामिल हुए पथ संचलन के पूर्व नगर के सभी स्वयंसेवक दोपहर 3 बजे महात्मा गांधी स्टेडियम में एकत्रित हुए कार्यक्रम का प्रारंभ सभी उपस्थित स्वयंसेवकों द्वारा पंक्तिबद्ध होकर संघ विधान का पालन करते हुए भगवा ध्वज को प्रणाम एवं पूजन किया गया । कार्य के उपरांत महात्मा गांधी स्टेडियम में बौद्धिक कार्यक्रम हुआ जिसमें विभाग प्रचारक कमल सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए संघ की स्थापना से लेकर वर्तमान परिदृश्य में संघ की समाज और राष्ट्र निर्माण में भूमिका को स्पष्ट किया वही शास्त्र ओर शस्त्र दोनों को आत्मसात करने की आवश्यकता पर जोर दिया संघ के पांच प्रमुख उद्देश्य समरसता कुटुंब प्रबोधन पर्यावरण सहित विषयों को प्रमुखता के साथ सभी की जवाबदेही तय होने की बात कही संघ के स्वयंसेवकों को कहा कि वह संघ की शाखा में नित्य प्रति आए और समाज में संगठन के लिए काम करें विभाग प्रचारक ने कहा कि आज देश में जो हालात है उसके लिए हम सबको एकजुट होना होगा उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जिस प्रकार से हिंदुओं के ऊपर अत्याचार किया गया अगर वह संगठित होते तो यह स्थिति ना आती इसलिए आज समाज को संगठित होना होगा।

पथ संचलन महात्मा गांधी स्टेडियम से शुरू होकर कोतवाली होते हुए पंचायती मंदिर वहां से पुराना गांधी चौक होते हुए गांधी चौक पहुंचा जहां मातृ शक्ति ने स्वयंसेवकों के ऊपर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया पथ संचलन आगे बुढार चौक होते हुए जेल बिल्डिंग से वापस स्टेडियम में पहुंचकर पूर्ण हुआ हुआ कार्यक्रम में मंच पर जिला संघ चालक जसवीर सिंह नगर संघचालक कृष्ण पाल सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर डॉक्टर शिवा सौरभ मौजूद रहे।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!