दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

दो गुटों में विवाद के बाद सुलझा मसला,कोयले का कारोबार

काले हीरे से उपजा विवाद

बुढ़ार।   विनय मिश्रा…..

बीते कुछ दिनों से कोयले के कारोबार को लेकर दो गुटों में सूनामी सी आ गई है और यह सुनामी एसपी के निर्देश के बाद खैरहा थाने की दहलीज पर जाकर खत्म हुआ।
दरअसल यह पूरा मामला बड़ा दिलचस्प है जहाँ कुछ कारोबारियों द्वारा बाहर से आए एक कारोबारी को काम न करने व उनकी शर्त पर काम करने की जद्दोजहद चल रही है तो वहीं यशपाल नामक कारोबारी को लीगल तौर पर एक डीईओ का टेंडर मिला था जिसे उसे अलग-अलग कालरियों से कोयला लेकर बाहर निर्यात करना था किंतु यह बात लोकल अथारिटी या कोयला करोबारियों को नागवार गुजरी यशपाल द्वारा यह बताया गया कि मेरी कम्पनी को निश्चित भाड़े पर कोयला खरीदने का अनुबंध है कम्पनी के शर्तो के अनुसार ही मैं चल सकता हूँ और लोकल कोयला कारोबारियों को भी इसी शर्त पर गाड़ी लगाने  की अनुमति कम्पनी प्रदान करेगी किन्तु इस शर्त को लोकल अथारिटी मानने को तैयार नही थी काम बंद कराने से लेकर गाड़ी रोकना व शिकवा शिकायत का दौर जारी रहा आखिरकार एसपी के दखल के बाद मसला शांत हुआ और कम्पनी को कार्य करने की अनुमति प्रदान की गई है आगे की कहानी में और क्या-क्या मोड़ आने बाँकी है ये तो काम के कंटीन्यू होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!