दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

दीवाली पर मोहन सरकार का तोहफा,डबल होगा इनका मनादेय

 

दीवाली पर मोहन सरकार का तोहफा,डबल होगा इनका मनादेय

डेस्क…भोपाल

मप्र में मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार ग्राम पंचायतों में कार्यरत पेसा मोबलाइजर के लिए बड़ा तोहफा जारी किया है ने मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दीपावली के पहले पेसा मोबिलाइजर्स का मानदेय दोगुना कर दिया है. पेसा मोबिलाइजर को अब 4 हजार रुपए मासिक के स्थान पर 8 हजार रुपए मानदेय प्रति माह दिया जाएगा.
इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर लिखा कि जनजातीय क्षेत्रों में ग्राम सभाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य की पूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पेसा मोबिलाइजर्स का मानदेय 4 हजार रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 8 हजार रुपए प्रतिमाह करने का सरकार ने निर्णय लिया है.

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!