दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

मप्र के इस शहर में रेंजर को जान से मारने की कोशिश व धमकी

 

 

 

मप्र के इस शहर में रेंजर को जान से मारने की कोशिश व धमकी
शहडोल।।जैतपुर

शहडोल जिले में वन्य जीवों का शिकार करने के बाद पकड़ाए करुणेंद्र नामक आरोपी जैतपुर रेंजर को बीती रात घर मे घुसकर धक्का-मुक्की करते हुए जान से मारने की धमकी दी नौबत ये आ गई थी कि गोली मारने व निकालने की बात तक हो गई।
जिले के वन विभाग में जैतपुर रेंज में पदस्थ रेंजर राहुल सिकरवार बीती रात अपने शासकीय आवास में थे। रात लगभग साढ़े 9 बजे किसी ने दरवाजे पर दस्तक दी। जब उन्होंने दरवाजा खोला, तो देखा कि शिकार के आरोप में पहले पकड़ा गया करुणेंद्र सिंह अपने दो अन्य साथियों के साथ बाहर खड़ा था। दरवाजा खोलते ही आरोपी ने रेंजर के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। रेंजर ने बताया कि करुणेंद्र बार-बार यह पूछ रहा था कि जब उसे गिरफ्तार कर जैतपुर लाया गया था तो , उससे पूछताछ करने वाले दो अधिकारी कौन थे। रेंजर ने कहा कि मुझे इसका पता नहीं है, जिससे करुणेंद्र गुस्से में अपने साथी को आवाज देकर गाड़ी से बंदूक लाने के लिए कहने लगा। रेंजर श्री सिकरवार ने बताया कि कुछ दिन पहले करुणेंद्र सिंह को वन विभाग ने पकड़ा था। एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसमें वह भी शामिल थे। इसी कारण से आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है।
रेंजर आवास के बगल में डिप्टी रेंजर का आवास है, कुछ बीट गार्ड भी वहीं रहते हैं। बंदूक लाने की आवाज सुनकर अन्य लोग भी बाहर निकल आए, तब आरोपी करुणेंद्र अपने दोनों साथियों के साथ गाड़ी में बैठकर वहां से फरार हो गया। करुणेंद्र के घर में जब छापेमारी की गई थी, तो वहां से दांत और बंदूक की गोलियां बरामद हुई थीं। पूछताछ के लिए उसे जैतपुर रेंज लाया गया था, जहां कई अधिकारियों ने उससे अलग-अलग पूछताछ की थी। करुणेंद्र उन्हीं अधिकारियों का नाम जानने के लिए रेंजर के आवास पर आया था।

इनका कहना है…
हाँ रात में आए थे और दरवाजा खुलवाकर गाली-गलौज करने लगे हाथापाई पर भी उतर आए थे मैंने एफआईआर दर्ज कराई है, राहुल सिंह सिकरवार रेंजर जैतपुर

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!