दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

माह बीतने को है आसिफ का पता नही! “आसिफ द मिस्ट्री”

 

अब तक पुलिस के हाँथ खाली

मेरा कातिल भी मैं और मुंसिफ भी 

शहडोल।।धनपुरी

बीते माह धनपुरी थाना अन्तर्गत कार श्रंगार व्यापारी आसिफ के अचानक लापता हो जाने से पूरे कोयलांचल नगरी में शोरगुल हुआ कहानी दिलचस्प इसलिए भी है कि इस पूरी कहानी को किसी फिल्म की तर्ज पर प्ले किया गया जिसमें अलग-अलग मोड़ आने के बाद अचानक आसिफ शहर से गुम हो गया।इस पूरे कहानी को फिल्म से इसलिए भी जोड़ रहे हैं कि किसी ने कहा है कि “मेरा कातिल भी मैं हूँ और मुंसिफ भी”आसिफ का इस तरह गुमना और अब तक न मिलना न सिर्फ शहर के नागरिकों की सुरक्षा पर सवाल उठाता है बल्कि पुलिस के पुलिसिया तंत्र पर भी संदेह हो रहा है।

पहलू नम्बर-1:- अगर आसिफ के खिलाफ बुढ़ार थाने में सूदखोरी सम्बंधित केस दर्ज है तो आसिफ को ढूढने में कहीं न कहीं पुलिस की नाकामी है। फिर उन फरियादियों का क्या जिन्होंने लाखों के लेनदेन का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस का शरण लिए।

पहलू नम्बर-2:-

आसिफ के घरवालों ने भी धनपुरी थाना अन्तर्गत आसिफ के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है इस दरमियान माह बीतने को है किंतु आसिफ के घरवालों को आसिफ का कोई भी सुराग धनपुरी पुलिस नही दे पाई।आसिफ के घर की क्या स्थिति है ये तो हम नही जानते पर माह भर से परिवार का एक सदस्य गायब है और परिवार को अब तक उनका सदस्य नही मिला ये भी हलक से न उतरने की बात है।

पहलू नम्बर 3-

इस केस का अगर ढंग से पड़ताल होता तो कई चेहरे इस केस से बेपर्दा हो जाते और केस में अलग-अलग लोगों के नाम उजागर हो सकते थे।
आसिफ के न मिलने से नगर की जनता के जहन में ऐसे तमाम सवाल हैं जो शायद पुलिस के मन मे भी हो??

खैर आप पाठक गण इस मिस्ट्री को सुलझाएं और पुलिस व आसिफ की मदद करें ताकि एक परिवार राहत की साँस ले सके।

बीते माह धनपुरी के करीना कार श्रृंगार नामक दुकान के संचालन आशिफ खान का वाहन जब कलेक्ट्रेट परिसर में लावारिस हालत में खड़ा मिला और आशिफ घर नहीं लौटे, उनकी जब कोई खबर नहीं लगी और फोन पर भी संपर्क न हुआ तो इस बात की जानकारी घरवालों को हुई कि आशिफ लापता है। कुछ समय तक घरवालों ने इंतजार किया फिर पुलिस में गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई। आशिफ के लापता होने की खबर जैसे ही कोयलांचल क्षेत्र में फैली अलग अलग जुबानों से ऐसी बात सामनें आने लगी जो अब पुलिस के पड़ताल की कड़ी भी बन सकती है। जानकारी के अनुसार धनपुरी थाना प्रभारी ने मामले की गंभीरता से लेते हुये आसिफ की जानकारी जुटानें में लगी हुई है। पुलिस आसिफ की कार को जहां शहडोल से धनपुरी ले आई है वहीं उस कार की तलासी में पुलिस को आसिफ के कई दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड सहित कुछ चेक व फोन भी बरामद हुये हैं।
मीडिया खबरों की मानें तो घर से निकलने के बाद आसिफ दुकान पहुंचा, दुकान खोलकर वह फोन पर किसी से बात किया और तकरीबन 11 बजे के बाद बुढ़ार के चर्चित व्यापारी प्रकाश कृष्णानी के यहां पहुंचा जहां चंद मिनट की मुलाकात के बाद कुछ बातचीत कर वहां से निकल गया। इसके बाद फिर वह धनपुरी के व्यापारी के यहां गया और दोपहर को वह शहडोल के लिये रवाना हो गया। जानकारी के अनुसार और मीडिया में छपी खबरों को देखने के बाद पता चला कि आसिफ शहडोल के ही एक चौराहे पर लगे एटीएम से 25 हजार रुपये निकाले और दिनभर वह कहीं और रहा या फिर वह दिन में या देर शाम कलेक्ट्रेट परिसर में गाड़ी खड़ी कर कहीं रवाना हो गया इस बात की जानकारी सामने नहीं आ सकी है की तब से अब तक आसिफ कहाँ है??

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!