दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

अखिल की मौत मर्डर या एक्सीडेंट…??

 

Oplus_131072

 

राष्ट्रीय ब्राह्मण युवाजन महासभा भी आया आगे…

शहडोल।।सिंहपुर

जिले की कानून व्यवस्था क्या है यह अपने आप मे वारदातों को देखकर बयाँ हो रही है कहीं कोई शख्स महीनों से लापता है तो कोई सुसाइड करने पर विवश हो जाता है कहीं किसी हत्या को एक्सीडेंट ठहरा दिया जाता है।हम नही कहते इन सबके पीछे वर्दीधारियों का ही हाँथ हैं पर कम से कम कानून व्यवस्था ऐसी दुरुस्त हो कि ऐसी वारदातों को रोका जा सके ।अपराधी या अपराध करने वाले लोगों को कानून नाम की किताब से भय हो ताकि लोकतांत्रिक देश मे लोकतंत्र का मूल्य सार्थक हो सके।

अखिल ब्राह्मण युवाजन महासभा ने बीते दिनों हुई अखिल द्विवेदी की मौत पर संदेह उठाया है और जिला कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन के माध्यम से उल्लेख किया है कि अखिल द्विवेदी की मौत महज एक एक्सीडेंट या इत्तेफाक नही है बल्कि यह एक साजिश के तहत हत्या है जिसकी जाँच कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए ।

यह लिखा ज्ञापन में….

 

ब्राह्मण युवाजन महासभा ने ज्ञापन में लिखा है कि अखिल द्विवेदी पिता कृष्णकांत द्विवेदी निवासी सिंहपुर अपने निजी कार्य से रोजाना बुढार से सिंहपुर आना जाना करता था विदित है कि बुढार के होटल में कुछ आवारा गुंडा तत्वों से उसकी लड़ाई झगड़ा हुआ था वह अपना कार्य करके रोज घर 10:00 बजे पहुंचता था लेकिन 11:00 बजे होटल में बुढार चौक के पास उसका लड़ाई झगड़ा हुआ और मारपीट भी हुआ इसके बाद वह मां से कहा कि मैं आता हूं खाना बना कर रखना लेकिन अचानक से उसका फ़ोन स्विच ऑफ हो गया और उसकी देर रात्रि में हत्या कर दी गई शव को ठिकाने लगाते हुए बरतरा सिंहपुर मार्ग के चौराड़ीह मार्ग पर गर्दन रेत कर निर्मम हत्या कर फेंक दिया गया उक्त घटना को एक षड्यंत्र का नाम दिया गया है। घटनास्थल पर गला रेतने जैसी वारदात को अंजाम दिया गया और गंभीर प्रहार किया गया धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया गाड़ी में किसी भी प्रकार का ज्यादा कोई नुकसान नहीं हुआ है क्योंकि एक्सीडेंट अगर आमने-सामने होता तो उसका एक अलग ही विषय सामने आता है लेकिन बुढ़ार में किन लोगों से इसका विवाद हुआ और कौन वह लोग हैं जो इसकी हत्या किए हैं इस मामले की जांच की जाए जिसमें बुढार थाना एवं खैरहा थाना दोनों थाने से रिपोर्ट मंगा कर जांच कराई जाए। राष्ट्रीय ब्राह्मण युवा जनसभा अखिल द्विवेदी सिंहपुर के हत्या मामले की जांच चाहता है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग करता है। बुढ़ार स्थित होटल एवं आसपास क्षेत्र से सीसीटीवी फुटेज निकाली जाए और इसकी जांच की जाए कौन-कौन इस हत्या में शामिल है उसका पता जल्द से जल्द चले।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!