दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

कोयले से लदे वाहन ने तोड़ा बिजली का खम्भा,मौके पर पहुँचा विद्युत विभाग

 

सड़क पर वाहनों का जमावड़ा बनता है दुर्घटनाओं का कारण
शहडोल।।सरईकापा

खैरहा-बुढ़ार मार्ग सरईकापा में भारी वाहनों का जमावड़ा सड़क पर लगा रहता है यह जमावड़ा रोजाना ही आने-जाने वाले राहगीरों के लिए सिरदर्द बना रहता है।सड़क पर खड़े इन वाहनों के कारण कई बार दुर्घटनाएँ भी होती है। जिसकी एक बानगी आज दोपहर देखने को मिली जहाँ धनपुरी व्यवसायी राय ट्रेडिंग का कोयले से लदे भारी वाहन बिजली के खम्भे से टकरा गई और बिजली का खम्भा बीच से क्रैक हो गया है हलाकि इसकी जानकारी धनपुरी विद्युत मंडल को लगते ही विभाग घटनास्थल पर पहुँचकर मौका पंचनाम तैयार कर ली थी।आगे की जानकारी हमे विभाग द्वारा नही लग पाई है विभाग के ही किसी कनिष्ठ कमर्चारी से सम्पर्क करने पर उन्होंने पूरे मामले को बाद में बताने के लिए कहा है।

चेकिंग के नाम पर चुने गए कुछ मोड़…

आपको बता दें स्थानीय थाना द्वारा नो एंट्री के नाम पर वाहन चेकिंग तो होती है किंतु उसके भी कुछ सीमित स्थान निर्धारित किए गए हैं जबकि सरईकापा मुख्यमार्ग में दिन रात भारी वाहनों की धमाचौकड़ी होती है जिसके कारण ऐसी घटनाएँ प्रत्यक्ष प्रमाण के  रूप में सामने आती है।कोयले से लोड इन भारी वाहनों के लिए बकायदे बाई पास सड़क निर्धारित है किंतु शॉर्ट कट और जल्दी पहुँचने की होड़ में यह भारी वाहन सड़क की सहन क्षमता से अधिक कोयला लादकर सड़को को क्षतिग्रस्त करते हैं।सड़क टूटफूट और ओवर्लडिंग के इस पूरे मामले में बीच-बीच मे कार्यवाहियाँ तो हुई है किंतु एक समय के बाद कुछ स्वार्थ सिद्धि लोग इस सार्वजनिक हित को दबाने का कुत्सित प्रयास कर इसे बंद करा देते हैं।
प्रशासन ऐसे मामलो पर ध्यान आकृष्ट करे तो कम से कम एक ही सही पर दुर्घटनाओं का पुनरावृर्ती तो नही होगी।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!