दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

“OMG”जब एसडीएम की गाड़ी के ऊपर नाचने लगी बार डांसर,वीडियो हुआ वायरल

 

“Omg”जब एसडीएम की गाड़ी पर नाचने लगी बार डांसर,वीडियो हुआ वायरल
झाँसी।।

आपने अक्सर कोठे या बार मे महिला नृतकों के नृत्य देखे व सुनें होंगे पर कभी सड़क पर खड़े किसी एसडीएम के वाहन पर बार डांसर का नाच देखा है, शायद नही!
मामला उप्र से झांसी जिले का है जहाँ सारी हद तब पार हो गई. यहां एक एसडीएम की गाड़ी के ऊपर बार बालाओं का डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गाड़ी की नीली बत्ती जलाकर और हूटर बजा कर डांस किया जा रहा है.
यह तस्वीर झांसी के शाहजहांपुर की बताई जा रही है. यहां उत्तर प्रदेश सरकार और एसडीएम लिखी गाड़ी को मंच बनाकर बारबाला के साथ एक युवक डीजे पर बज रहे फिल्मी गानों की धुन पर डांस करता नजर आ रहा है. जिसका किसी ने अपने मोबाइल में वीडियो बनाकर वायरल कर दिया जो झांसी में खूब हैश टैग और ट्रेंड का विषय बना हुआ है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त वीडियो की जांच की गई है. यह गाड़ी बीडा के ओएसडी के साथ अटैच है. वीडियो को संज्ञान में लेते हुए गाड़ी चालक के ऊपर एफआईआर दर्ज कर दी गई है. उन्होंने बताया कि उस समय गाड़ी में एसडीएम मौजूद नहीं थे. इसके साथ ही गाड़ी के मालिक और ओएसडी को भी नोटिस जारी कर दिया गया है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!