दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

धरातल पर विकास का नब्ज टटोलते जगन्नाथ,

धरातल पर विकास का नब्ज टटोलते जगन्नाथ,मुख्यमंत्री के सामने रखा विकास कार्यो का खाखा

शहडोल।।खैरहा

दुल्हन वही जो पिया मन भाए” कहावत की तर्ज पर नेता वही जो जनहित को सामने लाए, खैरहा क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य बनने के बाद जगन्नाथ शर्मा क्षेत्र विकास में सदैव तत्तपर रहते हैं यही नही उनके द्वारा क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं को खंगाला जाता है यानि सड़क,बिजली,पानी,शिक्षा के लिए विद्यालय जनता की ऐसी तमाम प्राथमिक जरूरतें जिनके बिना एक समाज का ढाँचा बेढाँचा रहता है को परखते हुए उन्होंने क्षेत्र की जन समस्याओं को अपने पत्र में उल्लेख करते हुए बीते दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष रखा आगामी दिनों में उन तमाम कार्यो को मूर्तरूप मिलना तय है।

जगन्नाथ ने मुख्यमंत्री के पत्र में उल्लेख करते हुए लिखा कि शहडोल के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रो में कई ग्राम पंचायतों के पोषक गांव, टोले व मजरे ऐसे है जहां आज भी बिजली नहीं पहुंच पायी है, जिसके कारण आम ग्रामीण जन के बच्चों की पढ़ाई व सभी प्रकार के विकास कार्य प्रभावित हो रहे है। विद्युत विभाग से बात करने पर उनके द्वारा जबाब दिया जाता है कि, नवीन ग्राम टोले मजरे में विद्युती करण हेतु शासन द्वारा किसी प्रकार की कोई योजना संचालित नही है। पूर्व में सौभाग्य योजना के तहत कई टोले मजरे में खंभे भी खड़े किये गये थे किंतु आज तक उन खंभो में तार नहीं लगा। मध्यप्रदेश शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए अनेकोनेक योजनाएं संचालित है किंतु ग्रामीण आदिवासी जन की मुख्य आवश्यकता बिजली है, जिससे संबंधित कोई योजना संचालित नही है।
जगन्नाथ ने लिखा कि मेरे क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतो एवं दुरस्त मजरे टोलों में कच्ची राड़के है व ग्राम पंचायतों के पोषक गांव जो सड़क विहिन है एवं बैगा जनजाति व अन्य समुदाय के लोग निवासरत है तथा प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत जो सडके छूट गयी है, उनको प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अतर्गत पक्की सड़क निर्माण कराये जाने की मांग रखी गयी है। शहडोल जिला आदिवासी बाहुल्य होने के कारण अत्यंत पिछड़ा हुआ है। उपरोक्त सड़क बनाये जाने की कृपा करें। जो निम्नानुसार है:-

1. ग्रा. पं. खन्नाथ से ग्राम पं. खैरहा पहुंच मार्ग लं. 04 कि.मी.
2. ग्रा तुरी से दलानटोला पहुंच मार्ग ल. 2 कि. मी.धनौरा सोहागपुर जैतपुर

3. ग्रा. छिरहनी से ददराटोला पहुंच मार्ग लं. 2.5 कि.मी. धनौरा सोहागपुर जैतपुर

4.ग्रा सारंगपुर से सेमरा टोला पहुंच मार्ग लं 2 किमी सारंगपुर
सोहागपुर जैतपुर
5. ग्रा.पं . खोह से मुख्य अमरकंटक पहुंच मार्ग लं. 3 कि.मी.खोह करकटी सोहागपुर जैतपर
6. ग्रा.पं . करकटी से ग्राम पंचायत बरतरा पहुंच मार्ग लं. 3 कि.मी.
7.ग्रा. कढई से ग्राम पंचायत सारंगपुर पहुंच मार्ग लें. 2.5 कि.मी. ग्रा.पं. बोडरी से ग्रा.पं. खन्नात पहुंच मार्ग लं. 3 कि.मी.
8. ग्रा बांऊ से ग्राम अमहाटोला पहुंच मार्ग लं. 4 कि.मी.
9.ग्रा.पं. हरदी से ग्रा.पं. मडवा पहुंच मार्ग लं. 3 कि.मी.

बैंक मिलेगा तो मिलेगी किसानों व आमजनों को राहत…

ज्ञात हो ग्राम पंचायत खैरहा जनपद पंचायत सोहागपुर का बड़ा ग्राम पंचायत है, यहा की जन संख्या लगभग 8 हजार है, यहा पर हायर सेकन्डरी स्कूल, थाना, पेट्रोल पम्प एवं अच्छा व्यवसायिक केन्द भी है, तथा यहा पर अनेक प्रकार की सुविधए है। और यह ग्राम पंचायत आस पास के लगभग 10 ग्राम पंचायतो का केन्द्र बिन्दू है। किन्तु यहा पर किसी भी प्रकार के बैंक की सुविधा नही हैं। जिसके लिए ग्राम पंचायत खैरहा व आस पास के क्षेत्र के लोगो को लगभग 15 कि. मी. बैंक सुविधा के लिए बुढार व सिंहपुर जाना पडता है। साथ ही साथ सासन द्वारा संचालित सभी कार्यों के मजदुरों का भुगतान भी बैंक द्वारा ही किया जाता है। बैंक न होने से क्षेत्र के मजदूरो को भी भुगतान हेतु दुर जाना पडता है। जिसे कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पडता है।
अतः आपसे अनुरोध है। कि आम जन की समस्या को देखते हुए ग्राम पंचायत खैरहा मे स्टेट बैंक शाखा संचालित कराये जाने की कृपा करे।
ऐसे दर्जनों मुद्दे जगन्नाथ के मन मे थे जिसका उल्लेख उन्होंने अपने पत्र में किया यदि शासन इन सभी पहलुओं पर विचार कर इन्हें साकार करें तो निश्चित ही कई ग्रामों के विकास की अधोसंरचना तैयार होने के साँथ-साँथ आर्थिक व्यवस्था का सुधार होगा।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!