दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

शासकीय सीसी रोड निर्माण में बाधा बना अतिक्रमण,सरपंच समेत जनप्रतिनिधियों ने थाना प्रभारी से की शिकायत

 

शासकीय सीसी रोड निर्माण में बाधा बना अतिक्रमण,सरपंच समेत जनप्रतिनिधियों ने थाना प्रभारी से की शिकायत
खैरहा।।
वैसेशासकीय व निजी भूमि पर अतिक्रमण आए दिन देखने सुनने को मिलते हैं कहीं कार्यवाई होती है तो कहीं इस कार्यवाही से परहेज कर लिया जाता है।ऐसा ही एक मामला थाना खैरहा अन्तर्गत आया है जहाँ प्रार्थी समेत अन्य शिकायतकर्ताओं ने बीच रास्ते पर किए गए अतिक्रमण की शिकायत की है।

यह है शिकायत….

शिकायत कर्ताओं ने शिकायत में उल्लेख करते हुए लिखा है कि ग्रामपंचायत खैरहा द्वारा बस स्टैंड खैरहा से गढ़ी चौक होते हुए मा० शाला तक जर-जर सी.सी. रोड का मरम्मत कार्य, नया सी.सी. रोड निर्माण कार्य दिनांक 13/11/2024 से प्रारंभ है और सड़क के अगल बगल निवासरत सभी लोगो द्वारा सहयोग प्राप्त हो रहा है। सी.सी. रोड की चौड़ाई कम से कम 3 मीटर किया जाना आवश्यक है जिनके भी चबुतरे अथवा अन्य प्रकार के अतिक्रमण है सब सहमती से हटा रहे है, किन्तु सुरेश बुनकर s/o बाबुलाल बुनकर किसी प्रकार से मानने को तैयार नहीं है। इस सम्बन्ध में जनप्रतिनिधियों समेत ग्राम पंचायत के अन्य सम्माननीय सैकड़ो जानो ने बात भी की है पूरे रोड में सबसे जादा समस्या उसी स्थान पर है। वर्षों पहले उस स्थान से बड़ी बसे एवं अन्य बड़े वाहन आसानी से निकल जाते थे, मौके पर मात्र 8 फिट जगह मिल पा रहा है और दो फिट की आवश्यकता है जिस पर सुरेश बुनुकर द्वारा जर-जर अतिक्रमण किया हुआ है। उक्त सम्बन्ध में अतिक्रमण हटाये जाने हेतु पूरे जनता जनार्धन की मांग है। विगत 13/11/2024 को ग्राम सभा में सर्व सम्मती से अतिक्रमण हटाये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव भी पारित हुआ है। जन हित को ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण हटा कर कम से कम 3 मी० सी.सी. रोड बनाना आवश्यक है।
अतः थाना प्रभारी से निवेदन है कि उक्त गंभीर समस्या को देखते हुए अतिक्रमण हटाने का कार्य मौका मुआयना करते हुए जल्द से जल्द कार्यवाही करने की कृपा करे।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!