दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

तो क्या इस बार बढ़ेंगे मंडलों की संख्या, अगर बनना है मण्डल अध्यक्ष तो बना लें इन नेताओं से दूरी

 

तो क्या इस बार बढ़ेंगे मंडलों की संख्या, अगर बनना है मण्डल अध्यक्ष तो बना लें इन नेताओं से दूरी
शहडोल।।

( विनय मिश्रा की रिपोर्ट)

भाजपा मण्डल अध्यक्ष का चुनाव तकरीबन नजदीक  आ चुका है और मण्डल अध्यक्षो की होड़ में बूढ़े से लेकर जवान कार्यकर्ता इस बार अपने आपको मण्डल अध्यक्ष की रेस में देख रहे हैं हमने जब चुनाव के इस प्रकिया का पड़ताल किया तो काफी दिलचस्प आँकड़े सुनने को मिले एक तो जैतपुर विधानसभा क्षेत्र में मंडलो की संख्या में इजाफा दूसरा जातीय समीकरण।
यानि पार्टी के बड़े पदाधिकारियो का कहना है जैतपुर विधानसभा क्षेत्र से मण्डल अध्यक्षो का चयन जातीय समीकरण के अनुसार तय होंगे या चुने जाएँगे। हमारे सामने जो आँकड़े आए हैं उनमें बकहों को मण्डल बनाए जाने की कवायद शुरू हो गई है वहीं इस कतार में झींकबिजुरी भी एक मण्डल बनाए जाने की होड़ में है।
जातीय समीकरणों की मानें तो जैतपुर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत 2 मण्डल ओबीसी, 3 ब्राह्मण तो 2 क्षत्रीय मण्डल अध्यक्ष बनने हैं हलाकि हम यह जानकारी नही जुटा पाए कि किस मण्डल में कौन-कौन से मण्डल अध्यक्ष होंगे यानि कहाँ किस वर्ण के मण्डल अध्यक्षों की नियुक्ति होनी है।
एक प्रतिष्ठित अखबार में प्रकाशित खबर के अनुसार सांसद-विधायकों के करीबी लोगों की छुट्टी हो सकती है यानि जो दावेदार सांसद-विधायक का खास या चहेता होगा वह इस पद से अपनी छुट्टी तय मान ले या तो वो दावेदारों अभी से सांसद-विधायकों से दूरी बना लें ताकि अपने आपको एक पद के रूप में देख सकें ।
जानकारी के अनुसार जिलाध्यक्ष के कुछ खास मंडलों के मण्डल अध्यक्ष रिपीट होने के कगार पर हैं या उनका रिपीट होना तय माना जा रहा है।खैर यह तो आगमी चयन प्रकिया ही तय करेगी कि कहाँ कौन मण्डल अध्यक्ष होगा यह तो हमारी अपनी जुटाई हुई जानकारी और एक विश्लेषण मात्र है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!