दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

उपेन्द्र को मिली नई पारी की जवाबदारी

उपेन्द्र को मिली नई पारी की जवाबदारी

अमलाई( विजय तिवारी)।

लोक शिक्षण संचनालय भोपाल के गत दिवस पारित आदेश में अनूपपुर जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकरा में पदस्थ पीटीआई उपेन्द्र कुमार मिश्रा को स्टेट ऑफिशियल,खेल विशेषज्ञ क्रिकेट के रूप में चयन किया और आदेशानुसार सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर सुश्री सरिता नायक जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर श्री संतोष बाजपेई,के निर्देशानुसार जिला क्रीड़ा अधिकारी शेख खलील कुरेशी,विद्यालय प्राचार्य आर पी सोनी के मार्गदर्शन में अशोकनगर में आयोजित 68वी शालेय राज्य स्तरीय क्रिकेट 17 वर्ष बालक में एम्पायरिंग की भूमिका में नजर आए
बड़े ही सहज, सरल मृदुभाषी
पीटीआई उपेन्द्र कुमार मिश्रा गत दिवस विभागीय अधिकारी कर्मचारी क्रिकेट प्रतियोगिता में ग्वालियर में मध्य प्रदेश जनजातीय कार्य विभाग के दल में शामिल होकर अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया था।लोक शिक्षण संचनालय भोपाल के द्वारा दायित्वों का निर्वहन वो अशोकनगर में एम्पायरिंग के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।विद्या विशेषज्ञ के रूप में उनकी इस उपलब्धि पर जिला क्रीड़ा अधिकारी शहडोल एवं संभागीय क्रिकेट डीसीए शहडोल के सचिव अजय कुमार द्विवेदी, बीसीसीआई लेवल एम्पायर कोच राकेश त्रिपाठी जिला अनूपपुर अजय मिश्रा,विनय सिंह सचिव जिला क्रिकेट संघ जिला क्रीड़ा अधिकारी शेख खलील कुरेशी,सरपंच सकरा संतोष सिंह,पंचायत सकरा के सभी जन प्रतिनिधि, विद्यालय परिवार के बीडी पटेल, अरूण गुप्ता,विनोद कुमार,जशवंत वाधवा,रेखा दीक्षित, लवकेश कुमार, मधु तिवारी सुनील जी, फूलमती देवी संजय कोल,प्रेषित दाश, निधि तिवारी, साहिल मंसूरी, शारदा चौरसिया, सुरेंद्र सिंह, गणेशवती, पीटीआई
परिवार संगीता दीन,राजेंद्र त्रिपाठी प्रेम पांडे, विनोद कुमार,रोहित जी,लल्लू लाल मिश्र, सलीम सिद्दकी, अरूण सिंह,शिवकुमार मार्को,मनोज सोनी,दीपक कुमार राठौर,विवेक यादव,संतोषी सोनी,संजय सर,मिथलेश कुमार मिश्रा विनोद केवट,संदीप मंडल, शेख कुनेन कुरेशी,सुश्री सलमा खान,दिवाकर सर वसन्त परस्ते,सहित खेल प्रेमियों ,इष्ट मित्रो ने अपनी बधाई शुभकामनाएं दे उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!