दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

100 डायल में तैनात आरक्षक की तत्परता से बची युवक की जान

100 डायल में तैनात आरक्षक की तत्परता से बची युवक की जान

शहडोल

शहडोल जिले के सीधी थाना क्षेत्र अंतर्गत युवक कृष्ण कुमार प्रजापति अपने ससुराल पौड़ी आया हुआ था जहां किसी बात को लेकर कहा सुनी व विवाद हो गया जिससे युवक ने अपनी नाराजगी जताते हुए स्वयं की जीवन लीला समाप्त करने का ठान फांसी लगाने का प्रयास कर रहा था जिसकी सूचना 100 डायल में तैनात आरक्षक जगभान सिंह को जिस पर उन्होंने चालक सद्दाम हुसैन को उक्त स्थान में जाने के लिए कहा जिस पर बड़ी तत्परता से दोनों ने मिलकर जीवन लीला समाप्त करने वाले कृष्ण प्रजापति की जान बचाई जो एक सराहनीय कार्य है जिससे यह स्पष्ट होता है कि पुलिस विभाग अपने कर्तव्य को लेकर हमेशाही तात्पर्य रहती है चाहे वह क्षेत्र में हो रहे हो रहे अवैध कारोबार पर रोक लगाने और कार्रवाई करने की हो या फिर अपने जीवन लीला समाप्त कर रहे युवक की जान बचाने की हो समय पर पहुंच जगभान ने जान बचा परिवार के मुखिया को बचाया है । जिस पर पेड़ में लगा रहे फांसी के फंदे को काटकर तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया और फिर वह अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुन अपने कार्य के लिए लौट गए ऐसे पुलिसकर्मियों को समाज धन्यवाद ज्ञापित करती है ।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!