दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

पूर्व में जारी विभागीय भर्ती अधिसूचना अनुसार सभी पदों की परीक्षा अतिशीघ्र आयोजित किया जाये :-क्षेत्रीय अध्यक्ष एटक

पूर्व में जारी विभागीय भर्ती अधिसूचना अनुसार सभी पदों की परीक्षा अतिशीघ्र आयोजित किया जाये :- बी.एल. महंत उर्फ राजवीर, (क्षेत्रीय अध्यक्ष – एटक कुसमुण्डा क्षेत्र

बिलासपुर
(विशेष संवाददाता)-

संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक) एसईसीएल कुसमुण्डा क्षेत्र के *क्षेत्रीय अध्यक्ष बी.एल. महंत उर्फ राजवीर* ने महाप्रबंधक (कार्मिक/औ.सं./कर्म.स्था.), एसईसीएल बिलासपुर एवं महाप्रबंधक (कार्मिक/श्रमशक्ति), एसईसीएल बिलासपुर को पत्र लिख कर अवगत कराया है कि एसईसीएल द्वारा पूर्व में विभिन्न पद असिस्टेंट लोडिंग क्लर्क, स्टोर इशू क्लर्क, सामान्य क्लर्क, एकाउन्ट क्लर्क, लीगल इंस्पेक्टर, जूनियर केमिस्ट, ओव्हर सीयर, टेलिकॉम/रेडियो मेकेनिक इत्यादि पदों पर विभागीय भर्ती अधिसूचना जारी किया गया था, जिसमे कुसमुण्डा क्षेत्र से लगभग उपरोक्त सभी पदों पर कामगार साथियों ने आवेदन किया है, परंतु आज पर्यन्त कंपनी द्वारा परीक्षा नही लिया गया, जिससे कर्मचारियों में निराशा व्याप्त है।

श्रमिक नेता ने पत्र में आगे लिखा है कि कुसमुण्डा परियोजना में भू-विस्थापित एवं अनुकंपा नियुक्त नये कामगार साथी जो उच्च स्तर की शिक्षा तो ग्रहण किये हैं, परंतु उनके शैक्षणिक योग्यता अनुसार कार्य नही दिया जाता है, कंपनी द्वारा निकाले गये विभागीय भर्ती पर ही ऐसे कामगार साथी परीक्षा उत्तीर्ण कर योग्यता अनुसार पदों पर पदासीन हो पाते हैं।

एटक यूनियन के नेता बी.एल. महंत ने एसईसीएल द्वारा पूर्व में जारी विभागीय भर्ती अधिसूचना अनुसार सभी पदों की अतिशीघ्र परीक्षा आयोजित करने का मांग किया है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!