दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

बकाया सम्पत्ति कर की सूची सार्वजनिक कर इज्जत उतारने पर आमादा नगरपालिका

 

धनपुरी।।

नगरपालिका धनपुरी द्वारा बकाया कर को वसूलने का भले ही एक नायाब तरीका ढूँढा गया है पर स्क्रीन में डिस्प्ले होने वाले नामों का सार्वजनिक होना कहीं न कहीं नागरिकों के मौलिक अधिकारों व उनके निजता पर भी एक हमला है सरेराह इस तरह करदाताओं के बकाया रुपये का नाम उछालना कहीं न कहीं अमर्यादित है हलाकि इसको दूसरे भाषा मे कहें तो भारी बेइज्जती है या कुछ न कहकर में बहुत कुछ कह देना है। डिस्प्ले होने वाले इन नामों में कुछ दिवंगत हो चुके हैं अब इस कर को उनके परिजन चुकाएँ या पिता का कर्ज पुत्र चुकाए ये भी लाजमी है पर स्क्रीनिंग में डिस्प्ले होने वाले ये नाम नगरपालिका द्वारा आम नागरिकों व मृत नागरिकों का हुज्जत उतारने जैसा है।आने जाने वाले राहगीर इस सूची को देखकर नगरपालिका के इस तरीके पर खिल्लियां उड़ा रहे हैं।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!