दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

हाड़ कपाती ठण्ड में अलाव ढूँढ रहे राहगीर

हाड़ कपाती ठण्ड में अलाव ढूँढ रहे राहगीर,नगरपालिका ओढ़ रहा गर्म कम्बल

धनपुरी।।
सर्द हवाएं चलने से रात व दिन का तापमान लगातार गिरता जा रहा है। लेकिन नगर पालिका ने सार्वजनिक स्थलों एवं फुटपाथ पर अभी तक अलाव नहीं जलवाए गए है। राहगीर एवं फुटपाथ पर रहने वाले लोगों का सर्दी से बुरा हाल हो रहा है।
मुंशी प्रेमचंद की “पूष की एक रात” की कहानी जैसे वर्तमान में पड़ने वाली ठंड का हाल है जिसमे रात में खेत की रखवाली के दौरान हल्कू ठंड से काँपता है. चादर के अंदर सोने के बाद नीलगायें उसकी पूरी फसल बर्बाद कर जाती है और जबरा किरदार ने मानो इन्सान और कुत्ते की दूरियाँ कड़कड़ाती ठण्ड में कम कर दिया है जहाँ हल्कू कुत्ते को पुचकारने के साँथ उसके मखमली बालों को खुद के लिए गर्म कम्बल इजात कर लेने से कम नही है।
बीते दो दिनों से दिन में धूप होने के बावजूद चल रही ठंड़ हवा के चलते गलन बढ़ गई है। लोग दिनभर गलन से बचते बचाते देखे गये। शाम होते ही जगह-जगह लोग अलाव का आड़ ढूंढने लगते हैं यह अलाव वह अपनी खुद की व्यवस्था के कारण जलाते हैं लेकिन अभी तक नगरपालिका धनपुरी द्वारा अलाव की व्यवस्था नही की गई है। इस बढ़ते ठण्ड में डाक्टरों का भी कहना है कि एकाएक बढ़ी ठंड में बचकर रहने की जरूरत है। साथ ही गर्म कपड़ों का प्रयोग करें और कान को खुला न छोड़ें।
नगर पालिका ने अभी तक अलाव नहीं जलाए है। जिससे सार्वजनिक स्थल हॉस्पिटल,तिराहे,चौराहों पर राहगीर सर्दी से ठिठुरने पर मजबूर हो रहे हैं।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!