दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

अवैध रेत उत्खनन में जाति विशेष का साम्राज्य,दिन दहाड़े हो रहा सोन का चीरहरण

 

 

बुढ़ार।।

नवागत एसपी के आगमन के बाद भले ही सट्टा, शराब, जुआँ,कबाड़ जैसे व्यवसायों व अवैध कार्यों पर विराम लगा हो किन्तु बेखौफ अवैध रेत उत्खनन पर आज तक लगाम नही लग पाया। अवैध रेत उत्खनन भले ही पुलिसकर्मी समेत पटवारी की मौत का कारण बने हों किन्तु पुलिस इस घटना से आजतक सीख नही ली और आफ रिकार्ड इन अवैध कारोबारियों को ग्रीन सिग्नल दे रखी है।
लालपुर नौखड़िया क्षेत्र में बीते कुछ महीनों से दिन दहाड़े रेत उत्खनन किया जा रहा है इस पूरे उत्खनन में गाँव के ही बल्लम बने कुछ क्षत्रिय समाज के लोग इस अवैध काम को अंजाम दे रहे हैं। गांव के दो सगे भाइयों की जुगलबन्दी और इनके शागिर्द दिन रात सोन नदी के धुरंधर घाट से रेत निकालते हैं।
इस घाट की पहरेदारी भले ही स्थानीय पुलिस और माइनिंग न करे किन्तु इन कथित रेत माफियाओं के द्वारा लालपुर मुख्यमार्ग से लेकर रिलायन्स द्वारा बनाए गए अलग-अलग मार्गो में आने जाने वालों पर निगरानी रखा जाता है।इस अवैध उत्खनन व परिवहन का यह गोरखधंधा दिनरात धड़ल्ले से होता रहता है और आसपास के ग्रामों समेत निर्माणाधीन स्थलों पर अवैध रेत को खपाया जा रहा है।चर्चा है कि जिले में लीगल ठेका लेकर आई कम्पनियों के कुछ जिम्मेदारों की इसमें संलिप्तता है जो ऊपर स्तर से लेकर निचले स्तर के जिम्मेदारों को मैनेज करने का संकेत देकर इन लोगों के कारोबार को हरी झंडी दिए हैं।ऐसा ही सब कुछ चलता रहा तो वो दिन दूर नही जब इस अवैध उत्खनन की खदान पर फिर कोई अनहोनी घटना घटेगी और प्रशासन सकते में आएगा।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!