दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

संगठन को मजबूत बनानें शहडोल पहुंचे एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष, हर वर्ग के हितार्थ करना है काम

संगठन को मजबूत बनानें शहडोल पहुंचे एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष, हर वर्ग के हितार्थ करना है काम

शहडोल।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र के साथ अब समूचे देश में अपनी पार्टी के विस्तार को लेकर सक्रिय नजर आ रही है, पार्टी अपनें विस्तार करते हुये जहां विभिन्न प्रदेशों में सक्रिय है वहीं मध्यप्रदेश में भी एनसीपी को कार्यकर्ता सक्रिय नजर आ रहे हैं। एनसीपी समूचे प्रदेश में अपनें सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ नई ऊर्जावान टीम तैयार कर लगातार प्रदेश के विभिन्न जिलों में सक्रियता बनायें हुये हैं। इसी कड़ी में बुधवार को एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार एक दिवसीय दौरे पर शहडोल पहुंचे, जहां उन्होनें प्रेस को संबोधित करते हुये प्रदेश में पार्टी के आगामी रुपरेखा की चर्चा की। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष नें पत्रकारों को संबोधित करते हुये कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी रीति नीति और सिद्धांतों में चलनें वाली पार्टी है। उन्होनें कहा कि संगठन को मजबूत बनानें के लिये हमारी पार्टी से लगातार प्रदेश के युवा, महिलाएं जुड़ रहे हैं। प्रदेश के विभिन्न जिलों से हजारों कार्यकर्ता आज हमारे साथ हैं। उन्होनें कहा कि हमारा उद्देश्य स्थानीय स्तर पर पीडित शोषित लोगों की आवाज उठाना है। उन्होने कहा कि हमारा संगठम हर वर्ग हर उस तबके के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है जो जरुरतमंद हैं।
प्रदेश अध्यक्ष नें कहा कि शहडोल आदिवासी बाहुल्य जिला है और यहां अकूत खनिज संपदा का भण्डार है लेकिन स्थानीय स्तर पर यहां के युवा से लेकर मजदूर तक पलायन कर रहा है। यहां रोजगार व व्यापार के तमाम अवसर हैं लेकिन स्थानीय लोग इससे वंचित हैं। उन्होनें कहा कि हमारी पार्टी हर वर्ग के अधिकारों के लिये सदैव तत्पर खडी हैं। आपको बता‌ दें कि इस मौके पर शहडोल जिले के नव निर्वाचित अध्यक्ष सहित अजय शुक्ला सोनू सहित अर्पित पांडे, पियूष गौतम, सोनू यादव, ऋषभ मिश्रा, सचिन तिवारी, राहुल सेन, जितेन्द्र पांडे, गौरव मिश्रा सहित सैकडों युवाजन मौजूद रहे।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!