दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

एमपी का यह RTO आरक्षक है करोड़ो का आसामी,लोकायुक्त ने कार्यवाई

एमपी का यह आरक्षक है करोड़ो का आसामी,लोकायुक्त ने कार्यवाई
भोपाल।।

मप्र सरकार भले ही जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करने को आतुर है पर कहीं न कहीं नौकरशाह इस नीति को विफल करने में आमादा हैं ऐसा ही एक मामला भोपाल मुख्यालय से आया है जहाँ आरटीओ कांस्टेबल के घर मे करोडों नकद सहित सोने चाँदी के आभूषण प्राप्त हुए हैं।

लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार सुबह भोपाल में आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के ई-7 अरेरा कॉलोनी स्थित आवास और कार्यालय में छापा मारा। छापेमारी के दौरान उनके घर से एक करोड़ 15 लाख रुपये और कार्यालय में एक करोड़ 70 लाख रुपये मिलाकर दो करोड़ 85 लाख रुपये नकद मिले हैं। लोकायुक्त पुलिस की काफी दिनों से आरटीओ कांस्टेबल सौरभ की गतिविधियों पर नजर थी।
नकदी के अतिरिक्त दो करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति और 50 लाख रुपये की ज्वेलरी का भी पता चला है। गौरतलब है कि इस नौकरी में रहते हुए शर्मा ने अकूत धन सम्पत्ति अर्जित की और दो साल पहले आरटीओ की नौकरी से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी।
7 वर्ष की नौकरी के दौरान शर्मा ने करोड़ों रुपये कमाए । सौरभ साल 2015 में अनुकंपा नियुक्ति के माध्यम से पुलिस की सेवा में आया था। पुलिस ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह कार्रवाई की है। सौरभ वीआरएस लेने के बाद से रीयल एस्टेट का कारोबार कर रहा था।
छापेमारी के दौरान अधिकारियों को पूर्व आरक्षक के घर पर 4 लग्जरी गाड़ियां भी मिली हैं। इनमें एक फोर्स कंपनी की वैन भी है। गाड़ियों की तलाशी के दौरान वैन में एक बैग मिला, जिसमें 82 लाख रुपये थे। इतना ही नहीं घर की अलमारियों से और दफ्तर से 4 करोड़ रुपये नकद मिले हैं। वहीं, घर 50 में लाख रुपये के सोने और हीरे के जेवर मिले। साथ ही दफ्तर से चांदी की 60 किलो की सिल्लियां मिलींं। इसके अलावा 22 से ज्यादा प्रॉपर्टी के दस्तावेज और नोट गिनने की 7 मशीनें भी मिलीं।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!