दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

लोकायुक्त की सर्जरी ‘बैक टू बैक’20 हजार रिश्वत लेते गिरप्तार हुआ सीएमओ

 

मैहर।।

मप्र में भ्र्ष्टाचार के खिलाफ एक्शन प्लान जारी है लगातार लोकायुक्त किसी न किसी मामले में किसी अफसर कमर्चारी पर कार्यवाही कर रहे हैं अभी भोपाल आरटीओ का मामला थमा नही कि यहाँ सीएमओ रिश्वत लेते ट्रैप हो गए।
मध्यप्रदेश के मैहर में नगर पालिका के सीएमओ लालजी ताम्रकार 20 हजार रुपए की रिश्वतक लेते गिरफ्तार किए गए। इस कार्रवाई को रीवा लोकायुक्त पुलिस ने अंजाम दिया। सीएमओ ताम्रकार पेंडिंग बिल के भुगतान के लिए लम्बे समय से रिश्वत की मांग कर रहे थे और आवेदक की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने आज सीएमओ को रंगे हांथ दबोच लिया।
नगर पालिका के ठेकेदार अपने पेंडिंग बिलों के भुगतान के लिए सीएमओ से लगातार बातचीत कर रहे थे किंतु सीएमओ ठेकेदार को आना-कानी करते रहे। इस दौरान CMO ताम्रकार ने बिलों के पेमेंट के लिए शिकायतकर्ता से 10 प्रतिशत रिश्वत की डिमांड की। इस हिसाब से ताम्रकार ठेकेदार से 30 हजार रुपए की मांग कर रहा था। आहत होकर शिकायत कर्ता ने इस मामले की शिकायत लोकायुक्त रीवा से की। इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने शिकायतकर्ता के आरोपों का सत्यापन कराया। जिसके बाद शुक्रवार को सुबह लोकायुक्त टीआई के नेतृत्व में टीम ने मैहर सीएमओ आवास के बाहर ट्रैपिंग की प्लानिंग की। जैसे ही शिकायतकर्ता ने सीएमओ को 20 हजार रुपए दिए, लोकायुक्त पुलिस ने सीएमओ को गिरफ्तार कर लिया।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!