दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

जबलपुर से आया भाई जान,अब यहाँ सम्हाल रहा कोयले की कमान,क्या कर रहे हैं कप्तान?

अनूपपुर।

विनय मिश्रा…

मुहावरों में हमने पढा था  कि कोयले की कालिख में मुह काला होना पर यह बात सिर्फ हिंदी की पुस्तक और मुहावरों तक ही सुशोभित और अच्छी लगती है हकीकत इससे इतर है। बीते कुछ महीनों से कोयले के इस व्यापार ने कितनों के काले कमीज को सफेद कर दिया और काला व्यक्ति उजला हो गया आज कई दशक से कोयले का यह व्यापार सम्भाग के चर्चित हाँथो में था किंतु बड़े मुनाफे और कम समय मे ज्यादा रुपयों की चाह में अब बाहर से आकर लोग यहाँ कोयले के काले खेल को अंजाम दे रहे हैं और अवैध काम को वैध करने का दम भर रहे हैं चर्चा है कि बन्द कमरे में चाय-नाश्ते के साँथ इस पूरे खेल को रचा जाता है फिर मैनेजमेंट के हिस्सेदारों और हिस्से के हिसाब के बाद अपने मुनाफे का हिसाब लगाया जाता है।इस पूरे खेल में पुलिस की सहभागिता न हो इस बात से इंकार नही किया जा सकता।
बीते कुछ दिनों से जबलपुर से आए भाई जान अनूपपुर जिले में अवैध कोयला खोदने और उसे मंडी में बेंचने का दम भर रहा है इस खेल में स्थानीय दो स्टार भी मैनेजमेंट की भूमिका निभा रहे हैं।चर्चा है कि जेसीबी लगाकर कोयले के सुरंग बनाए जा रहे हैं और कुछ निचले स्तर के जिम्मेदारों को लिफाफे की सौगात भेंट कर दी गई है बिजुरी और आसपास के क्षेत्र में भाई जान जेसीबी लगाकर इस काम को बखूबी अंजाम दे रहा है । कोयले के इस खेल का मैनेजमेंट सोशल मीडिया में खूब चल रहा है जिसमे मैनेजमेंट कर्ता और काम करने वाले के नाम लिखकर वायरल किया जा रहा है।अनूपपुर कप्तान भले ही जिले में तमाम अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं पर कोयले का यह काला कारोबार बाहर से आया व्यक्ति कैसे कर रहा है यह समझ से परे है हम मान लेते हैं कि इसकी जानकारी कप्तान को न हो किन्तु थाने के अधीनस्थ वर्दीधारी क्या कर रहे हैं??

जबलपुर से अनूपपुर का सफर और भाई जान शेष अगले अंक में

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!