दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

आकाश हुए सम्भागीय सचिव, ईष्ट मित्रों समेत शुभचिंतकों ने दी बधाई

 

आकाश हुए सम्भागीय सचिव, ईष्ट मित्रों समेत शुभचिंतकों ने दी बधाई
शहडोल।।

प्राथमिक विद्यालय सरईकापा में पदस्थ शिक्षक आकाश चन्द्र मिश्रा पिता श्री महेश मिश्रा
विकासखण्ड सोहागपुर के जिला शहडोल को सम्भागीय सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। आप प्रांतीय कार्यकारिणी / प्रदेशाध्यक्ष के अनुमोदन से संघ के संभागीय सचिव के रूप में नियुक्त किए जा रहे हैं।
आशा है कि आप संघ के द्वारा सौंपे गए पद के दायित्व लोक सेवकों के हितों में निष्पक्ष रूप से निर्वाहन करेंगे।
गौरतलब हो कि आकाश अपने जीवन मे भी सरल-सहज व शांत स्वभाव के रूप में जाने जाते हैं जो एक शिक्षक के पद के अनुरूप ही है।विषम परिस्थितियों में शिक्षा अध्ययन कर उन्होंने 1990 के दशक में नौकरी प्राप्त की और निरन्तर मेहनत करते रहे । आज उनके इस मुकाम पर पहुँचने पर परिवार समेत सभी शुभचिंतक गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
श्री मिश्रा के इस नियुक्ति पर उनके माता-पिता , ग्रामीण समेत उनके ईष्ट मित्रों ने बधाई दी है आप निकट भविष्य में शिक्षकों के हित-अनहित को ध्यान में रखते हुए उनके लिए सदैव तत्तपर रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगें।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!