दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

रायशुमारी खत्म, जिलाध्यक्ष का पद और मुख्यालय की दौड़, पार्ट-2

 

अब शुरू होगा खेला और लगेगा मुख्यालय में मेला।

कौन करेगा जिलाध्यक्ष का ताजपोशी

शहडोल। विनय मिश्रा

बीते शुक्रवार को बीजेपी कार्यालय में शहडोल जिला अध्यक्ष चुनाव के लिए भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष बनने व बनाने वालों का हुजूम था इस दरमियान जो जानकारी सामने निकलकर आई है उसमें तीन दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने अपनी उम्मीदवारी जताई है।चयन प्रकिया के अंतिम दिनों एक और रोचक जानकारी भी निकलकर आई है कि भले ही रायशुमारी और दावेदारों ने अपना नाम दर्ज कराया है पर मुख्यालय में इस पद के लिए पहले ही चिड़िया बैठाई जा चुकी है और दौड़ कल किसी रायशुमारी तक निर्भर नही था बल्कि इस सियासी पिच पर पिछले पंद्रह दिनों से टेस्ट मैच खेला जा रहा था जहाँ मैच फॉलोऑन खेलने और ड्रा होने की कोई उम्मीद ही नही है बल्कि सीधे जीत हार निर्धारित होना है।
हलाकि मण्डल अध्यक्ष चुनाव के कुछ मंडलों को निरस्त होते देखकर ऐसा लगा कि मैच रेफरी कब कहाँ कौन सा निर्णय दे दें उसका कोई अंदाज भी नही लगा सकता मण्डल अध्यक्ष चयन में जिन खिलाड़ियों को अंडर 11 में जगह मिलते नही दिख रहा था वो सीधे कप्तान बनकर उतर गए।जिलाध्यक्ष पद के लिए हुई रायशुमारी में तराजू के दोनों पडले बराबर ही रहेंगे यह अभी पूरे विश्वनीयता से नही कहा जा सकता।
बीते दिनों भोपाल मुख्यालय में जिलाध्यक्ष पद के लिए दौड़ लगाने वाले चंद चर्चित चेहरो ने क्या बिसात बिछाई है यह तो जिलाध्यक्ष नाम निर्देशन के बाद ही समझ आएगा।
चयन प्रकिया में अगर भाजपा चेहरा ,पहुँच पकड़ को तवज्जो न देते हुए चालबाजी और डिप्लोमेसी वाला काम नही की तो निश्चित तौर पर संगठन को एक अच्छा जिलाध्यक्ष प्राप्त होगा।
जिलाध्यक्ष बनने के लिए मण्डल अध्यक्ष जैसे कुछ नियमावली तो बनाए गए हैं पर उन नियमावली को पार्टी खुद कहाँ तवज्जो दी है । संगठन के कार्यकर्ताओ ने ऐसी आस लगाई है कि जिलाध्यक्ष निष्ठावान हो न कि व्यक्ति विशेष और चंद चिन्हित चेहरो को तरजीह देने वाला जो रेरा फैलाने के साँथ-साँथ पार्टी में रायता भी फैलाए।

थोक भर दावेदारों ने किया दावेदारी, रायशुमारी के दौरान ये रहे उपस्थित…

बीते दिनों हुई रायशुमारी में संभागीय समन्वयक भगत सिंह नेताम एवं जिला चुनाव अधिकारी अरुण द्विवेदी के समक्ष लगभग तीन दर्जन से अधिक दावेदारों ने अपने दस्तावेज प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सांसद विधायक जिला पंचायत अध्यक्ष नगर पालिका अध्यक्ष प्रदेश कार्य समिति सदस्य मंडल अध्यक्ष पूर्व विधायक एवं अन्य पूर्व जन प्रतिनिधि एवं मंडल अध्यक्षों से रायशुमारी करके सभी 52 नेताओं से भाजपा जिला अध्यक्ष के चयन हेतु तीन-तीन नाम की सूची लिखित रूप से ली गई। बंद लिफाफे में सभी दस्तावेज लेकर संभागीय समन्वयक भगत सिंह नेताम भोपाल रवाना हो गए।

इस मौके पर रायशुमारी हेतु जैतपुर विधायक जय सिंह मरावी ब्योहारी विधायक शरद कोल, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह एवं अनिल गुप्ता पूर्व विधायक प्रमिला सिंह जय राम ,सिंह मार्को, सुंदर सिंह, बली सिंह एवं छोटेलाल सरावगी के अलावा नगर पालिका परिषद धनपुरी की अध्यक्ष रविंद्र कौर छाबड़ा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभा मिश्रा प्रमुख उपस्थित रहे।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!