दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

पंचतत्व में विलीन हुए वरिष्ठ पत्रकार एस एन सिंह,पत्रकारों में शोक की लहर

पंचतत्व में विलीन हुए वरिष्ठ पत्रकार एस एन सिंह,पत्रकारों में शोक की लहर
शहडोल।।
एक लंबे समय से शहडोल जिले में पत्रकारिता की सेवा देने वाले वरिष्ठ पत्रकार एस एन सिंह का बीती रात ह्रदय गति रुक जाने से 58 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया है जिनका अंतिम संस्कार उनके गृहग्राम सीधी जिले के बड़खरा ग्राम में सोमवार को हुआ।गौरतलब हो स्व.एस एन सिंह शहडोल जिले में लगभग 15 वर्षो से अधिक समय तक कई प्रतिष्ठित अखबारों में अपनी सेवा दे चुके हैं इस दौरान उन्होंने राजधानी भोपाल की ओर रुख किया और वहाँ भी इन्होंने बडे अच्छे अखबारों समाचार पत्रों में अपनी सेवाएँ दी।
बीते कुछ वर्षों से लगातार इनके स्वास्थ्य में गिरावट आता रहा और वो अस्वस्थ होते चले गए रविवार को अचानक हृदय गति रुक जाने से उनका स्वर्गवास हो गया है।
पत्रकारिता पेशे से जुड़े लोगों में शोक का लहर है इस कड़ी में भोपाल सहित शहडोल जिले के सैकड़ो पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है।अचानक आपका यूँ जाना पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!