दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

मौसम ने बदला मिजाज मप्र के इन जिलों में बारिश,कोहरे के साँथ बढ़ी ठण्ड

●दिल्ली-एनसीआर में ठंड और कोहरे का असर जारी है

●पंजाब-हरियाणा में घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी

●हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट

मप्र में इन दिनों कड़ाके ठंड पड़ रही है मौसम विभाग ने भिण्ड,सिंगरौली, सीधी,रीवा,अनूपपुर, शहडोल,डिंडौरी समेत 9 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की सम्भावनाएँ जताई है। अगले कुछ दिनों तक धुंध,, कोहरा और बादल छाए रहेंगे। ठंडी का प्रकोप इस कदर है कि लोगों को दिन में भी आग का सहारा लेना पड़ रहा है। मप्र के कई जिलों में बीते चार दिन हुई रिमझिम बारिश के बाद मौसम ने करवट बदला है और तापमान में वृद्धि होने के साँथ ठंडी भी बढ़ी है। इस ठिठुरन वाली ठंड बढ़ने के बाद जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा ।
मौसम विभाग के मुताबिक आज भिण्ड,सिंगरौली, सीधी,रीवा,अनूपपुर, शहडोल,डिंडौरी समेत 9 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों के साथ भोपाल,सिंगरौली, रीवा ,शहडोल, डिंडोरी में घना से मध्यम कोहरा पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में सबसे ज्यादा ठंड सागर जिले में है जहाँ ठंडी 12.2 डिग्री तापमान पहुंच गया है।
मौसम में अचानक इस बदलाव से मध्यप्रदेश के कई शहरों मे रास्तो में घना कोहरा है, जिसके चलते सड़क आवाजाही और हवाई यात्राओं पर फर्क पड़ सकता है।मौसम विभाग ने आगामी दिनों में बारिश के आसार जताए है। इसी के साथ आज भी बादल छाए रहेंगे।
गलन व ठिठुरन वाली यह ठंड स्कूली बच्चों के लिए आफत बनी हुई है।खासकर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के लिए,हो सकता है शीतलहर के इस बढ़ते प्रकोप के कारण स्कूली समय मे बदलाव के साँथ- साँथ स्कूलों की छुट्टी कहीं और न बढ़ जाए।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!