दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

कहाँ है आसिफ??3 माह बीतने के बाद भी पुलिस के हाँथ खाली

 

कोयलांचल के चर्चित कारोबारियों से जुड़े थे तार

●कलेक्ट्रेट में गाड़ी छोड़ी,एटीएम से पैसे निकाले और अचानक हो गया गायब,

●अब तक पुलिस नही ढूँढ़ पाई आसिफ को

बीते 3 माह पहले धनपुरी के एक कार व्यवसायी का रहस्यात्मक तरीके से गायब हो जाना न सिर्फ पुलिस मानीटरिंग पर सवालिया निशान खड़े करती है बल्कि आम नागरिकों के जहन में कई सवाल खड़े करती है,आसिफ के मिलने की उत्सुकता धनपुरी समेत बुढ़ार के आम नागरिको को कुछ महीने पहले तो थी पर शायद पुलिस की सुस्ती ने उनके दिलों से चेतन्नी खत्म कर दी। आसिफ के परिजनों का भी दिल कचोटता होगा मायूस पिता कार की दुकान पर बैठते तो जरूर हैं किंतु आसिफ के न रहने के बाद व्यवसाय सहित पूरा परिवार बिखर गया। परिवार वालों ने 3 माह पहले अपने पुत्र के गुमशुदा होने की रिपोर्ट धनपुरी थाने में की थी किंतु धनपुरी पुलिस के पास शायद आसिफ को ढूढने का समय नही है या फिर बीते वर्ष रिकार्ड का खात्मा लगाकर नए वर्ष में नया रिकॉर्ड बनाया जा रहा है।यही हाल बुढ़ार पुलिस का है जहाँ बुढ़ार पुलिस के लिए आसिफ एक आरोपी है किंतु बुढार पुलिस को भी आरोपी को ढूढने में कोई दिलचस्पी नही है।जब दो थाने की पुलिस एक अभियुक्त को नही ढूँढ पा रही है तो शायद इस केस में स्वयं कप्तान साहब को पहल करना पड़ेगा ।
निश्चित तौर पर आसिफ आरोपी हो सकता है किंतु माता-पिता की शिकायत और उनके घर की माली हालात भी किसी से छिपा नही आरोपी न सही फरियादी की शिकायत के वास्ते ही सही कम से कम तीन माह में पुलिस को यह बताना चाहिए कि आसिफ कहाँ है।

क्या है पूरा मामला….

धनपुरी निवासी करीना कार श्रृंगार प्रतिष्ठान के संचालक आसिफ खान पिता साबिर खान बीते के अक्टूबर महीने की 4 तारीख को शहडोल जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में अपना चार पहिया वाहन खड़ा करके रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया था। मोहम्मद आसिफ को गायब हुए पूरे 3 महीने का समय बीत चुका है लेकिन अभी तक इस मामले में धनपुरी एवं बुढार पुलिस के हाथ खाली है। आसिफ जब गायब हुआ था तब शुरुआत में ऐसा लगा था कि वह सूदखोरों के भय से कहीं छिपा है उसके गायब होने के तुरंत बाद ही तत्कालीन पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के द्वारा जिले के कोयलांचल में सूदखोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया था लेकिन कुछ दिनों के बाद बड़ी संख्या में आसिफ की धोखाधड़ी का शिकार हुए लोग बुढार थाने में पहुंचने लगे। बुढार थाने में आसिफ के खिलाफ धोखाधड़ी के तीन मुकदमे कायम हो चुके हैं।
धनपुरी थाने में आसिफ की गुमशुदगी का रिपोर्ट 5 अक्टूबर 2024 को कायम हुआ था। धनपुरी पुलिस ने आसिफ खान पिता साबिर खान उम्र 43 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 17 माइकल चौक के पास की सूचना देने वाले को 51 सौ रुपए का नगद इनाम देने की घोषणा भी की थी।
किंतु इनाम तो दूर आसिफ का सुराग तक पुलिस अब तक नही ढूँढ पाई अब तो शायद परिजन भी पुलिस से उम्मीद छोड़ चुके हैं।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!