दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

जासमीन कलेक्शन का भव्य शुभारंभ, बच्चो के साथ मेन्स वियर की स्पेशल रेंज

जासमीन कलेक्शन का भव्य शुभारंभ, बच्चो के साथ मेन्स वियर की स्पेशल रेंज

 

कोयलांचल।।
जिले की कोयलांचल नगरी बुढार के अमलाई चौराहे में जासमीन कलेक्शन का भव्य शुभारंभ गुरुवार को हुआ। लंबे अर्से से भरोसेमंद फर्नीचर के व्यापार में अपनी सेवाएं दे रहे मोहम्मद इस्तियाक नें इस रेडीमेट कपडे के व्यापार की एक नई शुरुआत कि है। इस मौके पर प्रो. मो इस्तियाक खान नें बताया कि कोयलांचल क्षेत्र में रेजीमेंट कपडों की सैकडों दुकानें है। लेकिन आज भी बाजार में मिडिल क्लास के लिये बच्चों के लिये स्पेशल कलेक्शन नहीं मिल पाते। बच्चों के कपड़े खरीदनें के लिये इस क्षेत्र के लोगों को कई बार जिला मुख्यालय तक जाना पड़ता है‌। वहीं बच्चों के कपडों में रेंज और वेरायटी आसानी से उपलब्ध नहीं हो पाती, इन्ही बातों को विशेष ध्यान रखते हुये उनके द्वारा इस दुकान की शुरुआत की गई है। दुकान संचालक नें बताया कि उनके दुकान में बेहतर व कम दामों में बच्चों की कपड़ों की विशाल रेंज उपलब्ध है, और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि ग्राहकों को बेहतर कीमत पर कपड़ों का अच्छा कलेक्शन मिलेगा। मो इस्तियाक नें बताया कि उनके इस दुकान में बच्चों के साथ मेन्स वियर का भी स्पेशल कलेक्शन मौजूद है जिसमें जींंस, ट्राउचर, प्लोवर, लोवर, टीशर्ट सहित ऊलन के विभिन्न आधुनिक डिजाइन के कपडे उपयुक्त कीमतों पर उपलब्ध है। उन्होने इस मौके पर कहा कि वह लंबे अर्से से फर्नीचर के व्यवसाय से जुडे हुये हैं और उन्होनें लोगों का भरोसा कमाया है, इस व्यापार कि नई शुरुआत है और भरोसा कायम रहेगा।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!