दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

लूटखोरी का अड्डा बना जनपद और पंचायत

लूटखोरी का अड्डा बना जनपद और पंचायत

कमीशनखोरों की कमीशन से चल रहा है पूरा खेल,इंजीनियर एसडीओ समेत तथाकथित जनपद सदस्य का भी रोल

शहडोल।।सोहागपुर

ग्राम पंचायतों में हो रही भ्रष्टाचार पर दर्जनों किताबें और पन्ने भरे जा सकते हैं।जहाँ अघोषित ठेकेदारी से लेकर कमीशन का खेल आम हो चुका है।काम स्वीकृति कराने से कम्प्लीट कराने तक के एवज में कमीशन का जो खेल चलता है वह किसी से छिपा नही।हाल ही में भ्रष्टाचार को लेकर जनपद सीईओ के खिलाफ जनप्रतिनिधियों ने मोर्चा खोल रखा था किंतु नीचे से ऊपर तक भ्रष्टाचार की ऐसी मोटी परत है जिसे दीमक तक नही चर पा रही हैं।ऐसा ही एक मामला जनपद सोहागपुर अन्तर्गत ग्राम बंडी के बंगवार टोला का आया है जहाँ सड़क पर हो रही अनियमितता और कमीशनखोरों की कमीशनखोरी स्प्ष्ट दिख रहा है।

सड़क पैमाने से बाहर हो रही निर्माण

ग्राम बंडी के बंगवार टोला में हो रहे सड़क निर्माण का कार्य बबलू कोल के घर से लेकर रुक्कू कोल के घर तक किया जा रहा है।जिसमें एस्टीमेट के दर्जनों पैमानों को दरकिनार किया जा रहा है न ही सड़क में बेस का ध्यान दिया जा रहा है और न ही उसके लम्बाई-चौड़ाई और मोटाई के गुणवत्ता का ध्यान दिया जा रहा है और तो और मजदूरों के फर्जी मस्टर भरने का भी जुगाड़ किया जा रहा है।

इंजीनियर,एसडीओ ,जनपद सदस्य समेत सबकी मिलीभगत

ग्राम पंचायत सचिव के इस भ्रष्टाचार और सड़क निर्माण का जायजा लेने पर उन्होंने बताया कि इंजीनियर, एसडीओ सब देखकर गए हैं और उनके हिसाब से सब सही है सूत्रों की मानें तो तथाकथित जनपद सदस्य का भी इस पूरे खेल में हाँथ है और सचिव को अभयदान इनके द्वारा ही दिया जा रहा है और सचिव मनमर्जी की तर्ज पर पँचायत में भ्रष्टाचार कर रहा है इसी कतार में इंजीनियर, एसडीओ से बात करने के लिए फोन लगाया गया किन्तु दोनों का फोन नही उठा इस बात से कोई परहेज नही की इनका फोन न उठाना इनके कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता को दर्शाता है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!