दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

पुलिस हेडक्वार्टर ने जारी किए आदेश,दशकों से जमे पुलिसकर्मियों का 7 दिनों में निकालें रिकार्ड,शहडोल में अभी भी सर्जरी बाँकी

पुलिस हेडक्वार्टर ने जारी किए आदेश,दशकों से जमे पुलिसकर्मियों को हटाने के आदेश,शहडोल अभी बाँकी
भोपाल।।

 

मध्य प्रदेश पुलिस विभाग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस हेड क्वार्टर मुख्यालय ने कहा है कि प्रदेश में 10 साल से एक ही जिले में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक, डीएसपी इंस्पेक्टर सहित पुलिसकर्मियों को हटाने की तैयारी है। इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के आईजी एसपी को आदेश जारी कर दिया है।
पुलिस मुख्यालय ने जारी आदेश में कहा है कि 10 साल से एक ही जिले में पदस्थ पुलिसकर्मियों का रिकॉर्ड मांगा है। इससे बड़े स्तर पर प्रदेश भर में पुलिस अधिकारी और जवानों का तबादला होगा। पुलिस अधिकारियों को जवान और 10 साल से जमे अफसरों का एक सप्ताह के भीतर जानकारी देनी होगी।
हलाकि शहडोल जिले में दशकों से जमे कांस्टेबल, उप पुलिस निरीक्षक,निरीक्षकों का अभी तक तबादला नही हूआ है जिले में लगभग ऐसे थाने हैं जहाँ एक थाने से दूसरे थाने में पुलिसकर्मियों के स्थान्तरण हुए हैं किंतु जिले से बाहर तबादला होना बाँकी है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!